नीरज चोपड़ा ने साल 2025 को 'खूबसूरत यादों' के साथ अलविदा कहा


नई दिल्ली, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत के महान जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने साल 2025 को ‘खूबसूरत यादों’ के साथ अलविदा कहा है। इसी के साथ उन्होंने अपनी शादी के जश्न का हिस्सा बनने के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया।

2 बार के ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा और उनकी पत्नी हिमानी मोर चोपड़ा ने जनवरी 2025 में शादी रचाई थी, जिसके बाद 25 दिसंबर को एक रिसेप्शन पार्टी दी।

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट ने नए साल की पूर्व संध्या पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लिखा, “साल 2025 को खूबसूरत यादों के साथ खत्म कर रहा हूं। परिवार, दोस्तों और ढेर सारी दुआओं के साथ एक खूबसूरत समय। हमारे जश्न का हिस्सा बनने और हम पर प्यार बरसाने के लिए शुक्रिया।”

28 वर्षीय नीरज चोपड़ा के लिए यह साल मिला-जुला रहा है। इस साल नीरज ने दोहा डायमंड लीग में 90-मीटर के मार्क को पार किया, लेकिन फिटनेस की दिक्कतों की वजह से ओवरऑल आठवें स्थान पर रहे। वह अपना वर्ल्ड चैंपियनशिप टाइटल बचाने में नाकाम रहे।

इससे पहले, उन्होंने गोल्डन स्पाइक ओस्ट्रावा में गोल्ड मेडल जीता और 2025 डायमंड लीग फाइनल में दूसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा, उन्होंने बेंगलुरु में जेवलिन थ्रो कॉम्पिटिशन ‘एनसी क्लासिक’ को भी होस्ट करते हुए इसे अपने नाम किया था।

सुपरस्टार ने चेक आइकन जान जेलेजनी को अपना नया कोच नियुक्त किया है। तीन बार के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जेलेजनी के नाम 98.48 मीटर के जेवलिन थ्रो का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

अपने शानदार प्रदर्शन से नीरज चोपड़ा ने देशवासियों का यह विश्वास मजबूत किया है कि भारत ट्रैक-एंड-फील्ड जैसे कठिन वैश्विक खेलों में भी ओलंपिक स्वर्ण जीत सकता है। उन्होंने क्रिकेट-केंद्रित माहौल में एथलेटिक्स को नई पहचान दिलाई है।

नीरज चोपड़ा ने 2020 टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था। वह ओलंपिक मेडल जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं। इसके बाद नीरज चोपड़ा ने 2024 पेरिस ओलंपिक गेम्स में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। इस बीच, उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में एक सिल्वर और एक गोल्ड मेडल भी जीता।

–आईएएनएस

आरएसजी


Show More
Back to top button