सत्ता के संरक्षण में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं: अखिलेश यादव


लखनऊ, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सत्ता के संरक्षण में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बुधवार को सरकार को घेरते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में गुंडई और अराजकता चरम पर है। सत्ता के संरक्षण में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं और कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। आम जनता से लेकर पर्यटकों तक को प्रताड़ित किया जा रहा है, जिससे प्रदेश की छवि देश-दुनिया में लगातार खराब हो रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार में गुंडों और माफिया को खुली छूट दे दी गई है। सत्ता का संरक्षण मिलने के कारण ये तत्व कानून व्यवस्था और पुलिस पर भारी पड़ रहे हैं। कहीं हथियार बांटे जा रहे हैं, कहीं पर्यटकों के साथ मारपीट हो रही है, और कहीं बहन-बेटियों को प्रताड़ित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि ऐसे हालात में उत्तर प्रदेश सुरक्षित प्रदेश होने का दावा खो चुका है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में पुलिस प्रशासन का इकबाल खत्म हो चुका है और कानून के शासन का मखौल उड़ाया जा रहा है। सरकार अराजक तत्वों की हरकतों पर चुप्पी साधे हुए है। सरकार का ‘जीरो टॉलरेंस’ का दावा पूरी तरह फेल हो चुका है और अब यह केवल नारेबाजी तक सीमित रह गया है।

उन्होंने कहा कि इस सरकार ने प्रदेश को अराजकता की ओर धकेल दिया है, जहां कोई भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा। महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। अखिलेश यादव ने सवाल उठाया कि जो लोग हिंसक विचारधारा और हथियारों को घर-घर तक पहुंचा रहे हैं, जो देश की एकता और सामाजिक सौहार्द के दुश्मन हैं, उनके खिलाफ आखिर कब और कौन संज्ञान लेगा?

–आईएएनएस

विकेटी/डीकेपी


Show More
Back to top button