'दुनिया में अच्छे लोग आज भी मौजूद हैं', जब सुनसान रास्ते पर फंसे रोहित रॉय की अजनबी ने की मदद


मुंबई, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। अभिनेता रोहित रॉय लंबे समय से अभिनय की दुनिया का जाना-पहचाना नाम रहे हैं। छोटे पर्दे से लेकर सिनेमा और डिजिटल मंच तक, उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है। लेकिन हाल ही में रोहित रॉय किसी फिल्म या किरदार की वजह से नहीं, बल्कि एक निजी अनुभव के कारण चर्चा में हैं।

दरअसल, अभिनेता एक बड़ी मुश्किल में फंस गए, ऐसे में एक आम इंसान ने उनकी मदद की और इंसानियत की मिसाल पेश की।

रोहित रॉय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करके बताया कि वह सफर के दौरान एक बड़ी मुसीबत में फंस गए थे। उनकी गाड़ी खराब हो गई थी और दूर-दूर तक कोई नहीं था। चारों तरफ सुनसान इलाका था और मदद की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही थी। ऐसे समय में अक्सर इंसान घबरा जाता है और खुद को अकेला महसूस करता है। इसी मुश्किल घड़ी में उनकी मुलाकात अविनाश नाम के एक व्यक्ति से हुई, जिसने बिना किसी जान-पहचान के उनकी मदद के लिए हाथ बढ़ाया।

अभिनेता ने कहा, ”अविनाश ने मुझे लिफ्ट दी और खाना भी खिलाया। गाड़ी ठीक होने में काफी समय लगने वाला था, लेकिन वह पूरे समय मेरे साथ खड़े रहे। उन्होंने मुझे अकेला महसूस नहीं होने दिया और एक दोस्त की तरह हौसला बनाए रखा।”

रोहित रॉय ने कहा कि ऐसी घटनाएं ही भरोसा दिलाती हैं कि दुनिया में अच्छे लोग आज भी मौजूद हैं। ऐसे लोग समाज की असली ताकत होते हैं।

रोहित ने अविनाश का धन्यवाद किया और कहा कि वह उनकी मदद को कभी नहीं भूलेंगे।

वीडियो के साथ रोहित रॉय ने कैप्शन में लिखा, ”जब इंसान अकेला और परेशान होता है, तब किसी अजनबी की छोटी-सी मदद भी बहुत बड़ी राहत बन जाती है। मेरी सभी लोगों से अपील है कि वे एक-दूसरे के प्रति दयालु रहें, खासकर उन लोगों के प्रति जिन्हें वे जानते तक नहीं हैं। अगर हर व्यक्ति अच्छा व्यवहार करे, तो दुनिया अपने आप बेहतर बन सकती है।”

–आईएएनएस

पीके/एबीएम


Show More
Back to top button