छोटा कद, बड़ा करिश्मा: ‘मिनी-मी’ वर्न ट्रॉयर, काबिलियत के बूते बने इंटरनेशनल स्टार

नई दिल्ली, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। हॉलीवुड की चमक-दमक भरी दुनिया में जहां लंबा कद, आकर्षक व्यक्तित्व और परफेक्ट लुक को सफलता की कुंजी माना जाता है, वहीं वर्न ट्रॉयर ने इन सभी धारणाओं को चुनौती दी। महज 2 फीट 8 इंच के कद के बावजूद वर्न ट्रॉयर ने अपनी अदाकारी से दुनियाभर के दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। 1 जनवरी 1969 को अमेरिका के मिशिगन राज्य में जन्मे वर्न ट्रॉयर की जिंदगी संघर्ष, आत्मविश्वास और असाधारण साहस की मिसाल रही।
वर्न ट्रॉयर एक दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी ‘कार्टिलेज-हेयर हाइपोप्लेसिया’ से पीड़ित थे, जिसके कारण उनका शारीरिक विकास सामान्य नहीं हो पाया। बचपन से ही उन्हें अलग नजरों से देखा गया, लेकिन उन्होंने कभी इसे अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया। पढ़ाई के दौरान ही उन्हें यह अहसास हो गया था कि वे आम रास्तों पर चलकर असाधारण मुकाम हासिल नहीं कर पाएंगे, इसलिए उन्होंने मनोरंजन की दुनिया को अपना रास्ता चुना।
उनका करियर शुरुआत में आसान नहीं रहा। शुरुआती दिनों में वे फिल्मों में स्टंट डबल या छोटे-मोटे किरदार निभाते थे। 1990 के दशक में उन्होंने ‘बेबीज डे आउट’ जैसी फिल्मों में पर्दे के पीछे काम किया। लेकिन असली पहचान उन्हें 1999 में आई फिल्म ‘ऑस्टिन पावर्स: द स्पाई हू शैग्ड मी’ से मिली। इस फिल्म में उन्होंने खलनायक डॉ. ईविल के छोटे कद के हमशक्ल ‘मिनी-मी’ का किरदार निभाया। यह भूमिका इतनी लोकप्रिय हुई कि वर्न ट्रॉयर रातोंरात अंतरराष्ट्रीय स्टार बन गए।
‘मिनी-मी’ का किरदार केवल हास्य तक सीमित नहीं था। वर्न ट्रॉयर ने अपनी बॉडी लैंग्वेज, एक्सप्रेशन और टाइमिंग से इस किरदार को यादगार बना दिया। इसके बाद वे ‘ऑस्टिन पावर्स इन गोल्डमेंबर’ समेत कई फिल्मों और टीवी शोज में नजर आए। उन्होंने ‘हैरी पॉटर एंड द सॉर्सर्स स्टोन’ में भी ग्रिफूक की भूमिका के लिए बॉडी डबल के रूप में काम किया।
फिल्मों के अलावा वर्न ट्रॉयर पॉप कल्चर का भी बड़ा चेहरा बन गए। वे रियलिटी टीवी शो, म्यूजिक वीडियो और विज्ञापनों में दिखाई दिए। सोशल मीडिया के शुरुआती दौर में वे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले हॉलीवुड सेलेब्रिटीज में शामिल थे। उनकी बेबाक शैली और आत्म-व्यंग्य से भरी छवि ने उन्हें युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय बनाया।
हालांकि, शोहरत के साथ उनकी निजी जिंदगी में मुश्किलें भी आईं। वे लंबे समय तक अवसाद और शराब की लत से जूझते रहे। 21 अप्रैल 2018 को 49 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया।
–आईएएनएस
केआर/