'थाईवान की स्वतंत्रता' के लिए किसी भी तरह की अलगाववादी गतिविधियों का विरोध : रूसी विदेश मंत्रालय


बीजिंग, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। रूस तथाकथित ‘थाईवान की स्वतंत्रता’ के लिए किसी भी तरह की अलगाववादी गतिविधियों का विरोध करता है। रूसी विदेश मंत्रालय ने 30 दिसंबर को इस बात की घोषणा की।

रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा, “कुछ देश एक-चीन सिद्धांत को मानने का दावा करते हैं, लेकिन यथास्थिति को बनाए रखने की वकालत करते हैं, जिसका असल में मतलब है कि ये देश चीन के राष्ट्रीय पुनर्मिलन का सिद्धांत मान्यता नहीं देते हैं।”

अभी, थाईवान मुद्दा असल में कुछ देशों के लिए चीन को रोकने का एक सैन्य रणनीतिक उपकरण बना है।

रूसी विदेश मंत्रालय ने फिर से अपील की कि थाईवान मुद्दे पर रूस का सैद्धांतिक रुख स्पष्ट और एक जैसा है। रूस के शीर्ष नेतृत्व ने इसकी बार-बार पुष्टि की है। रूस मानता है कि थाईवान चीन का एक अभिन्न हिस्सा है और तथाकथित ‘थाईवान की स्वतंत्रता’ के लिए किसी भी तरह की अलगाववादी गतिविधियों का विरोध करता है।

रूस का मानना है कि थाईवान का मामला चीन का आंतरिक मामला है और चीन के पास अपनी राष्ट्रीय संप्रभुता व क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने के सभी कानूनी अधिकार हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button