'शतरंज में भारत की तरक्की जारी है', पीएम मोदी ने अर्जुन एरिगैसी को दी बधाई


नई दिल्ली, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिडे वर्ल्ड ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले अर्जुन एरिगैसी को बधाई है। प्रधानमंत्री ने अर्जुन की प्रतिभा और खेल के प्रति उनके जुनून के लिए उनकी प्रशंसा की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, “शतरंज में भारत की तरक्की जारी है। अर्जुन एरिगैसी को दोहा में फिडे वर्ल्ड ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने पर बधाई। इससे पहले उन्होंने हाल ही में फिडे रैपिड शतरंज चैंपियनशिप में भी कांस्य पदक जीता था। उनकी प्रतिभा, धैर्य और जुनून कमाल के हैं। उनकी सफलताएं हमारे युवाओं को प्रेरित करती रहेंगी। उन्हें मेरी शुभकामनाएं।”

अर्जुन एरिगैसी ने वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता। अर्जुन को सेमीफाइनल में अब्दुसत्तोरोव के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। अब्दुसत्तोरोव ने अर्जुन को 2.5-0.5 से हराया। एरिगैसी कार्लसन और अब्दुसत्तोरोव जैसे दिग्गजों को हराकर 13 गेम में 10 अंक लेकर एकमात्र लीडर बने थे। मंगलवार को छह राउंड में उन्होंने शानदार खेल दिखाया। अर्जुन ने चार मैच जीते और दो ड्रॉ किए, और 15 अंक के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की की।

सेमीफाइनल में एक समय 2021 वर्ल्ड रैपिड चैंपियन अब्दुसत्तोरोव और अर्जुन 13-13 अंक पर थे। उम्मीद की जा रही थी कि सोमवार को अब्दुसत्तोरोव को हराने वाले अर्जुन फिर जीत हासिल करेंगे, लेकिन वह पहले गेम में सफेद मोहरों के साथ बढ़त को भुना नहीं सके और 47 चालों में हार गए।

इससे पहले रविवार को एरिगैसी ने रैपिड में भी तीसरा स्थान हासिल किया था। दो कांस्य पदक जीतना 22 साल के एरिगैसी के लिए बड़ी उपलब्धि है। इस उपलब्धि के साथ एरिगैसी विश्वनाथन आनंद के बाद वर्ल्ड ब्लिट्ज में ‘ओपन कैटेगरी’ में पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं।

दुनिया के नंबर 1 शतरंज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने एक बार फिर अपने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और रिकॉर्ड नौवीं बार वर्ल्ड ब्लिट्ज खिताब अपने नाम किया।

–आईएएनएस

पीएके


Show More
Back to top button