एसए20: जोबर्ग सुपर किंग्स ने डरबन सुपर जायंट्स को हराया, 46 गेंद पहले जीता मुकाबला

डरबन, 31 दिसंबर (आईएएनएस)। साउथ अफ्रीका टी20 लीग में मंगलवार को डरबन में डरबन सुपर जायंट्स और जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच एक लो स्कोरिंग मुकाबला खेला गया। डरबन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और उसे 46 गेंद पहले ही निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा।
डरबन सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, जो बिल्कुल गलत साबित हुआ। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज केन विलियमसन और डेवोन कोनवे क्रमश: 2 और 4 रन बनाकर आउट हो गए। 10 रन पर दोनों सलामी बल्लेबाजों को गंवाने के झटके से डरबन कभी उबर नहीं सकी और पूरी टीम 17.1 ओवर में 86 रन पर सिमट गई।
कप्तान एडन मार्करम 22 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। इवान जोंस ने 15, शिमोन हार्मर ने 14 और जोस बटलर ने 12 रन बनाए। इसके अलावा कोई बल्लेबाज दो अंकों में नहीं पहुंच सका।
जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए प्रेनेलन सुब्रायेन ने 3, रिचर्ड ग्लसेन ने 3, जबकि अकील हुसैन, डोनोवन फेरेरिया, डुआन जानसेन और वियान मुल्डर ने 1-1 विकेट लिए।
87 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी जोबर्ग सुपर किंग्स को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। कप्तान फाफ डु प्लेसिस और मैथ्यू डिविलियर्स क्रमश: 3 और 7 रन बनाकर आउट हो गए। वियान मुल्डर भी 1 रन बनाकर आउट हुए। 24 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी जोबर्ग को रिली रूसो ने संभाला और नूर अहमद की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 32 गेंद पर 1 छक्का और 5 चौकों की मदद से 43 रन की पारी खेली। रूसो ने चौथे विकेट के लिए शुभमन रंजने के साथ 51 रन की साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित की। शुभमन रंजने 15 और डोनवोन फेरेरिया 12 रन पर नाबाद लौटे।
डरबन के लिए डेविड विजे, शिमोन हार्मर, एथान बोच और नूर अहमद ने 1-1 विकेट लिए। 3 विकेट लेने वाले जोबर्ग के प्रेनेलन सुब्रायेन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
–आईएएनएस
पीएके