मधुपुर राजबाड़ी की विरासत और सुंदरता देख मंत्रमुग्ध हुए अरिजीत सिंह, भगवान जगन्नाथ के किए दर्शन


जाजपुर, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। सिंगर अरिजीत सिंह हाल ही में ओडिशा के जाजपुर जिले में स्थित ऐतिहासिक मधुपुर राजबाड़ी पहुंचे, जहां वे शाही महल की प्राचीन वास्तुकला, सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक सुंदरता देख मंत्रमुग्ध हो गए। उन्होंने अपनी यात्रा को शानदार बताया।

अरिजीत सिंह परिवार के सदस्यों और संगीत सहयोगियों के साथ राजबाड़ी पहुंचे। मौजूदा रानी अपर्णा धीर सिंह भारद्वाज ने पति और दो बेटियों के साथ उनका स्वागत किया। रानी ने उन्हें महल के इतिहास, शाही विरासत और डिजाइन की बारीकियों के बारे में विस्तार से बताया। अरिजीत महल की उत्कृष्ट कारीगरी और सौंदर्य से बेहद प्रभावित नजर आए।

महल के बाद अरिजीत सदियों पुराने मधुपुर जगन्नाथ मंदिर पहुंचे और भगवान जगन्नाथ के दर्शन किए। इस मंदिर की वास्तुकला पुरी के प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर से काफी मिलती-जुलती है। स्थानीय अनुभव लेने के लिए उन्होंने स्कूटर से यात्रा की और मंदिर में भगवान के समक्ष मत्था टेका। मंदिर के शांत आध्यात्मिक माहौल की उन्होंने खूब तारीफ की।

अरिजीत सिंह ने इस दौरे को शानदार और कभी न भूलने वाला अनुभव बताया। अरिजीत ने कहा, “मुझे इस जगह के बारे में सोशल मीडिया से पता चला। इसकी सुंदरता, इतिहास और शांतिपूर्ण वातावरण ने मुझे काफी प्रभावित किया, और मैं यहां के आकर्षण और खूबसूरती से खींचा चला आया। यह सच में शानदार और भव्य है। मुझे यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है।”

ओडिशा के जाजपुर जिले में स्थित मधुपुर राजबाड़ी (गढ़मधुपुर) एक ऐतिहासिक शाही महल है, जो अपनी भव्य वास्तुकला, जटिल नक्काशी और शांत प्राकृतिक वातावरण के लिए प्रसिद्ध है। शाही विरासत वाले निवास स्थान में वर्तमान में रानी अपर्णा धीर सिंह भारद्वाज परिवार सहित रहती हैं। सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह हेरिटेज टूरिज्म स्पॉट बन गया है।

–आईएएनएस

एमटी/डीकेपी


Show More
Back to top button