नए साल के जश्न को लेकर विशाल जेठवा बोले, 'इस बार अपनी मां के बिना करुंगा सेलिब्रेट'

मुंबई, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। अभिनेता विशाल जेठवा ने नए साल को लेकर आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में कई बातें साझा कीं। उन्होंने बताया कि उनके लिए नया साल हमेशा परिवार के साथ बिताए गए शांत और सुकून भरे पलों का प्रतीक रहा है।
विशाल का मानना है कि साल की शुरुआत अगर परिवार वालों के साथ हो, तो पूरा साल सकारात्मक ऊर्जा से भरा रहता है।
आईएएनएस से बात करते हुए विशाल जेठवा ने कहा, ”मैं बचपन से ही नया साल अपने परिवार के साथ मनाते आया हूं। मेरे लिए यह सिर्फ एक तारीख बदलने का दिन नहीं, बल्कि साथ होने का एक वादा होता है। साल के पहले दिन परिवार का साथ मिलना यह एहसास दिलाता है कि जिंदगी में चाहे कुछ भी बदल जाए, अपनों का साथ सबसे बड़ी ताकत बना रहता है। मैं कभी भी शोर-शराबे के साथ, नाइट पार्टियों या भव्य आयोजन के जरिए नए साल का जश्न नहीं मनाता। मेरे लिए खुशी का मतलब घर पर रहकर, या फिर परिवार के साथ कहीं शांत जगह पर समय बिताना होता है।”
विशाल ने कहा, ”इस बार नया साल मेरे लिए थोड़ा भावनात्मक होने वाला है, क्योंकि पहली बार ऐसा होगा जब मैं नया साल अपनी मां के बिना मनाऊंगा। मां पिछले 30 दिनों से लंदन में हैं। वह वहां हर पल का भरपूर आनंद ले रही हैं। नए साल पर उनकी गैरमौजूदगी जरूर खलेगी, क्योंकि वह हमेशा नए साल के मौके पर साथ होती हैं, पर उन्हें खुश देखकर मुझे अंदर से सुकून मिलता है।”
विशाल ने इस बात का भी जिक्र किया कि अपनी मां को लंदन ले जाना उनका एक बहुत पुराना सपना था। उन्होंने बताया कि जब उनकी फिल्म ‘होमबाउंड’ के प्रमोशन के लिए वह लंदन गए, तब उन्हें यह सपना पूरा करने का मौका मिला। यह उनके जीवन के सबसे भावुक और यादगार पलों में से एक रहा।
विशाल जेठवा की फिल्म ‘होमबाउंड’ को आने वाले ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। यह फिल्म बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में शामिल की गई है और इसका मुकाबला दुनिया के कई देशों की चर्चित फिल्मों से होगा। इस फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नीरज घायवान ने किया है।
अर्जेंटीना, ब्राजील, फ्रांस, जर्मनी, जापान, दक्षिण कोरिया, स्पेन और कई अन्य देशों की फिल्मों के साथ ‘होमबाउंड’ का नाम ऑस्कर की लिस्ट में शामिल होना भारतीय सिनेमा के लिए गर्व की बात है।
–आईएएनएस
पीके/एबीएम