भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद, सेंसेक्स 345 अंक फिसला

मुंबई, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार सोमवार के कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हुआ। दिन के अंत में सेंसेक्स 345.91 अंक या 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,695.54 और निफ्टी 100.20 अंक या 0.38 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 25,942.10 पर था।
बाजार की गिरावट का नेतृत्व आईटी शेयरों ने किया। निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसके अलावा ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, मेटल, रियल्टी, एनर्जी, इन्फ्रा और कमोडिटीज लाल निशान में बंद हुआ। केवल पीएसयू बैंक, एफएमसीजी और मीडिया हरे निशान में थे।
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी गिरावट हुई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 313.15 अंक या 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,001.30 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 127.40 अंक या 0.72 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,567.70 पर था।
सेंसेक्स पैक में टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, इटरनल (जोमैटो), एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, एचयूएल, इंडिगो और अल्ट्राटेक सीमेंट गेनर्स थे। एचसीएल टेक, पावर ग्रिड, ट्रेंट, बीईएल, भारती एयरटेल, एमएंडएम, टीसीएस, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, बजाज फिनसर्व और मारुति सुजुकी लूजर्स थे।
व्यापक बाजार का रुझान नकारात्मक था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर पर 2,748 शेयर लाल निशान में; 1,568 शेयर हरे निशान में और 196 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।
एसबीआई सिक्योरिटीज के टेक्निकल और डेरिवेटिव्स रिसर्च प्रमुख सुदीप शाह ने कहा कि बाजार में कमजोरी जारी है और इंडेक्स 20 दिनों के ईएमए के नीचे फिसल गया है, जो दिखाता है कि छोटी अवधि में दबाव जारी रह सकता है। निफ्टी के लिए 25,850 से लेकर 25,800 एक अहम सोपर्ट जोन है। तेजी की स्थिति में 26,070 से लेकर 26,100 एक अहम रुकावट का जोन है।
भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सपाट हुई थी। शुरुआती सत्र में खबर लिखे जाने तक (करीब 9.22 बजे) 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 20 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की मामूली उछाल के साथ 85,056 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। जबकि एनएसई निफ्टी 13.30 अंकों यानी 0.05 प्रतिशत की उछाल के साथ 26,058 पर था।
–आईएएनएस
एबीएस/