'सरकार आपकी, क्यों नहीं सिखाते सबक', बांग्लादेश को लेकर सुवेंदु अधिकारी की टिप्पणी पर बोले इमरान मसूद


सहारनपुर, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस पार्टी के सांसद इमरान मसूद ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी के बयान को लेकर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार है और इसलिए उनकी सरकार की तरफ से बांग्लादेश को सबक सिखाया जाना चाहिए।

पश्चिम बंगाल भाजपा के नेता सुवेंदु अधिकारी ने अपने एक बयान में कहा कि बांग्लादेश में जानबूझकर हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने यह भी बयान दिया कि बांग्लादेश में ठीक वैसा ही सबक सिखाया जाना चाहिए, जैसा इजरायल ने गाजा में सिखाया।

इमरान मसूद ने पलटवार करते हुए कहा, “सरकार आपकी है, तो सबक क्यों नहीं सिखाते हो?”

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचारों पर कांग्रेस की नेता सुभाषिनी शरद यादव ने कहा, “बांग्लादेश में जो हो रहा है, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन यह उनका अंदरूनी मामला है। इस मामले को बहुत ध्यान से देखने की जरूरत है। कोई व्यक्ति हिंदू या मुस्लिम हो सकता है, लेकिन वह सबसे पहले एक इंसान है और इंसान होने के नाते, हमें सभी धर्मों की रक्षा करने की जरूरत है।”

वहीं, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने असम में बढ़ती आबादी पर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के बयान को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने मुख्यमंत्री हिमंत के बयान को गलत और तथ्यों के बिल्कुल विपरीत बताया। कांग्रेस सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री की बातों का कोई भी तथ्यात्मक आधार नहीं है।

इससे पहले, हिमंत बिस्वा सरमा ने एक बयान में दावा किया कि अगर घुसपैठिए 10 प्रतिशत बढ़ते हैं तो असम को बांग्लादेश बनाने के प्रयास शुरू हो सकते हैं।

इमरान मसूद ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की ओर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा की संगठनात्मक ताकत की सराहना करने पर कहा, “दिग्विजय सिंह आरएसएस के धुर विरोधी हैं। दिग्विजय सिंह के कहने के मतलब को समझिए। चरण वंदना होती है।”

‘बाबरी मस्जिद’ विवाद पर इमरान मसूद ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए। कांग्रेस सांसद ने कहा, “हुमायूं कबीर मानसिक रूप से भाजपा के साथ जुड़े हैं। वह भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं।”

–आईएएनएस

डीसीएच/एबीएम


Show More
Back to top button