किसानों की आय दुगनी करने के लिए पशुपालन व्यवस्था सबसे मजबूत: मंत्री धर्मपाल सिंह

फर्रुखाबाद, 27 दिसंबर (आईएएमएस)। उत्तर प्रदेश सरकार में दुग्ध एवं पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह शनिवार को फर्रुखाबाद में कायमगंज स्थित एक स्कूल के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्मार्टफोन को लेकर कहा कि आज ‘जेन जी’ के लिए माता-पिता और भाई-बहन, यहां तक कि सबकुछ स्मार्टफोन है।
उनका कोई माई-बाप और परिवार नहीं है; उनका सबकुछ स्मार्टफोन है। उन्होंने कहा कि बच्चों के पास उतना ही स्मार्टफोन रखो जितना आवश्यक है। आज पढ़ाई के लिए स्मार्टफोन आवश्यक है। अब स्मार्टफोन पर एक शब्द डालते ही गूगल बाबा पर उसका अर्थ आ जाएगा। इसलिए बच्चों को सिर्फ पढ़ाई के लिए ही स्मार्टफोन दें।
गौ संरक्षण को लेकर किए गए सवाल के जवाब में दुग्ध एवं पशुधन मंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार की प्राथमिकता में किसान नहीं बल्कि कसाई थे। जब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे तो गाय कसाई को देखकर कांपती थी; अब योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री हैं, तो गाय को देखकर कसाई कांपता है।
उन्होंने कहा कि किसान की आय दुगनी करने के लिए पशुपालन व्यवस्था सबसे मजबूत है; खेती और पशु एक दूसरे के पूरक हैं; खेती है तो पशु है और पशु है तो खेती है। उत्तर प्रदेश की एक ट्रिलियन डॉलर इकोनामी होने में प्रस्थान विभाग का अहम रोल है।
उन्होंने कहा कि किसान उत्तम नस्ल की गाय दूसरे प्रदेश से खरीद कर लाता है तो एक गाय पर 40000 रुपए का अनुदान और दो गायों पर 80000 रुपए का अनुदान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि अगर कोई 25 गायों की उत्तम किस्म की गौशाला बनाता है तो 64 लाख रुपए की स्कीम में 32 लाख रुपए का अनुदान देने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि लघु पशुओं में भी बहुत सारी योजनाएं हैं, जिनमें बकरी पालन, मुर्गी पालन, भेड़ पालन आदि शामिल हैं। उत्तर प्रदेश में रोजाना 3 करोड़ अंडों की जरूरत पड़ती है। पूर्व में एक करोड़ अंडों का उत्पादन होता था। आज अंडों के उत्पादन में उत्तर प्रदेश अग्रणी है।
–आईएएनएस
एमएस/डीकेपी