पाकिस्तान को अब और कर्ज मिलने में परेशानी आ रही व महंगाई लोगों की तोड़ रही कमर…

पाकिस्तान को अब और कर्ज मिलने में परेशानी आ रही व महंगाई लोगों की तोड़ रही कमर…

पाकिस्तान में महंगाई लोगों की कमर तोड़ रही है। पिछले 10 महीनों के दौरान पाकिस्तान की महंगाई दर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है। पाकिस्तान को मिलने वाला बाहरी सहायता पिछले 10 महीनों में 38 प्रतिशत की कमी आई है। इसकी जानकारी डॉन ने दी है। भारी कर्ज के बोझ से गुजर रहे पाकिस्तान को अब और कर्ज मिलने में परेशानी आ रही है।

पाकिस्तान राजनीति में स्थिरता पाने के लिए संघर्ष कर रहा है, उसकी नकदी-संकट वाली अर्थव्यवस्था में इस वित्तीय वर्ष के 10 महीनों में केवल 8.1 बिलियन अमरीकी डालर के प्रवाह की धीमी गति देखी जा रही है, जो कि उसके 22.8 बिलियन अमरीकी डालर के लक्ष्य का केवल 35.5% है।

सख्त आयात प्रतिबंधों के बावजूद, विदेशी मुद्रा भंडार अनिश्चित बना हुआ है। डॉन के मुताबिक, आईएमएफ के बिना पाकिस्तान की वित्तीय स्थिति खराब हो रही है।

E-Magazine