जैकी भगनानी के बर्थडे पर रकुल प्रीत का इमोशनल पोस्ट, लिखा- 'हमेशा साथ रहने के लिए शुक्रिया'


मुंबई, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। मशहूर फिल्म निर्माता और अभिनेता जैकी भगनानी गुरुवार को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर उनकी पत्नी और अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी।

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर जैकी के लिए एक मोंटाज वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपने दिल की बात लिखी। उन्होंने लिखा, “जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, मेरे सबसे प्यारे इंसान। आप मेरी ताकत, सहारा और मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी हो। हमेशा मेरे साथ रहने और मुझे समझने के लिए तहे दिल से शुक्रिया।”

उन्होंने लिखा, “मैं ऊपर वाले से मन्नत मांगती हूं कि आपका आने वाला साल खुशियों, सफलता और ढेर सारी हंसी से भरा हो। हमेशा ऐसे ही अच्छे रहो और मेरी खुशी बने रहो। मैं आपको बहुत ज्यादा प्यार करती हूं।”

जैकी अभिनेता होने के साथ-साथ सफल फिल्म निर्माता भी हैं, जो पूजा एंटरटेनमेंट के जरिए फिल्मों का निर्माण करते हैं। इसी के साथ ही उन्होंने ‘फालतू’, ‘मिशन रानीगंज’, और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर दर्शकों के दिलों में खास पहचान बनाई है।

रकुल ने 21 फरवरी 2024 को गोवा में जैकी भगनानी के साथ पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। यह जोड़ा अपनी केमिस्ट्री और एक-दूसरे के प्रति प्यार के लिए अक्सर चर्चा में रहता है। दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत लॉकडाउन से हुई थी।

रकुल और जैकी को एक कॉमन फ्रेंड के जरिए पता चला था कि वे दोनों एक-दूसरे के पड़ोसी हैं। शुरू में दोनों के बीच दोस्ती हुई, फिर प्यार परवान चढ़ा। इसके बाद जैकी ने साल 2021 में सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था।

अभिनेत्री की हालिया रिलीज फिल्म ‘दे दे प्यार दे -2’ है। कॉमेडी और रोमांस से भरपूर फिल्म में रकुल के अलावा, अजय देवगन, आर माधवन, जावेद जाफरी और उनके बेटे मीजान जाफरी भी हैं। फिल्म का निर्देशन अंशुल शर्मा ने किया है।

–आईएएनएस

एनएस/एबीएम


Show More
Back to top button