लखनऊ। लखनऊ के अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान में शुक्रवार को महात्मा बुद्ध पर आधारित दो पुस्तकों का विमोचन हुआ। पहली पुस्तक थी खुशीराम द्विवेदी ‘दिव्य’ की ‘श्री गौतमबुद्धचरित’ और दूसरी पुस्तक थी डॉ करुणा पांडेय की ‘गौतम बुद्ध’। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक चीफ गेस्ट रहे। इस दौरान दोनों पुस्तकों के लेखकों के अलावा बौद्ध शोध संस्थान के अध्यक्ष भदंत शांति मित्र और एमएलसी डॉ महेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। विमोचन से पहले दीप प्रज्वलन हुआ। फिर भदंत शांति मित्र ने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा “आज भारत की सरकार धर्म की सरकार है। ये हमारा सौभाग्य है कि राज्य और केंद्र सरकार दोनों ही धर्म की सरकारें हैं। इससे हर पंथ के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। सभी पंथ मिलकर एक ऐसी शक्ति बनाएं जिससे मजबूत राष्ट्र का निर्माण हो। साथ ही वो मानवता की रक्षा भी करें”। तभी मेरे दिमाग में आया कि अगर महात्मा बुद्ध के जीवन, दर्शन और शिक्षाओं को युवाओं तक पहुंचाया जाएगा तो पूरी दुनिया में बंधुत्व की लॉ जग सकती है। इस पुस्तक में मैने बहुत छोटे चौप्टर रखे हैं। ताकि उसे पढ़ने में बच्चों को कोई दिक्कत न हो और वो आनंद के साथ इसे पढ़ सकें’’। इस मौके पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, “जब भारतीय संस्कृति पर लगातार हमले हो रहे थे और धर्म परिवर्तन का दबाव भारतवर्ष पर था। उस व्यवस्था को रोकने के लिए भगवान बुद्ध आगे आए। उनकी सबको साथ लेकर चलने वाली और सहनशीलता की शिक्षा भारत समेत पूरी दुनिया में फैली”।