दिल्ली: ओखला इंडस्ट्रियल एरिया में सड़क हादसा, कार सवार ड्राइवर घायल


नई दिल्ली, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ओखला इंडस्ट्रियल एरिया में सोमवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया। एक कार अचानक अपना नियंत्रण खो बैठी और सड़क किनारे खड़ी तीन कारों को टक्कर मारते हुए एक ट्रक में टकरा गई। हादसे में कार सवार ड्राइवर घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर 12:41 बजे के करीब एक हादसे की खबर आई। पुलिस को दो अलग-अलग कॉल्स मिलीं कि ए-230, ओखला फेज-I के सामने सर्विस रोड पर कई गाड़ियों की टक्कर हो गई है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तो देखा कि एक कार अपना नियंत्रण खोने की वजह से अन्य गाड़ियों से टकराई है।

राहत की बात यह है कि टक्कर के समय गाड़ियों में कोई सवार नहीं था। किसी राहगीर या अन्य ड्राइवर को चोट नहीं आई। लेकिन, ऑडी के ड्राइवर को चोटें लगीं। मौके पर मौजूद पीसीआर वैन ने उसे तुरंत एम्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक, एक ऑडी (रजिस्ट्रेशन नंबर एचपी-38जे-0996) अपना कंट्रोल खो बैठी थी और इतनी तेज चल रही थी कि पहले तीन खड़ी कारों से टकराया और फिर आगे बढ़ते हुए एक खड़ी ट्रक (रजिस्ट्रेशन नंबर डीएल-1एमबी-3734) के पीछे जा लगी और वहीं रुक गई। हालांकि ऑडी चला रहा ड्राइवर घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए एम्स लेकर जाया गया।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ऑडी के ड्राइवर के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। पुलिस आगे भी जांच कर रही है कि हादसे की असली वजह क्या थी, चालक ने तेज रफ्तार में गाड़ी चलाई थी या किसी कारण से नियंत्रण खो बैठा?

–आईएएनएस

पीआईएम/एबीएम


Show More
Back to top button