विधायक आराधना मिश्रा की मांग, सीबीआई से कराई जाए कोडीन कफ सिरप मामले की जांच

लखनऊ, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सोमवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का अनुपूरक बजट पेश किया। बजट पेश होने से पहले कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा ने कहा कि सरकार ने अनुपूरक बजट लाने का कोई औचित्य नहीं बताया।
कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा ने कहा, “इससे पहले 8 लाख करोड़ रुपए का जो मूल बजट लाया गया था, कई विभाग ऐसे हैं जो उस बजट का करीब 50 प्रतिशत खर्च भी नहीं कर पाए हैं। ऐसी परिस्थिति में अनुपूरक बजट लाने का कोई औचित्य नहीं बनता।”
उन्होंने कहा, “इससे पूर्व में भी देखा जाए तो दो-दो वित्तीय वर्ष में सरकार अनुपूरक बजट लाई है, लेकिन उसे खर्च नहीं कर पाई। जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा सरकार केवल अपने आंकड़े बढ़ाने के लिए उपयोग कर रही है। योजनाओं का जिक्र सिर्फ कागज पर करने से लोगों को फायदा नहीं मिलेगा। उसके लिए सरकार के पास दृढ़ इच्छा शक्ति होनी चाहिए, जो सरकार के पास नहीं है।”
कांग्रेस विधायक ने प्रदेश में कोडीन कफ सिरप को लेकर हो रहे विवाद पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, “आरोपियों की फोटो सत्तापक्ष के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। विषय फोटो का नहीं है, बल्कि यह है कि यह बहुत गंभीर मामला है, जिससे कई लोगों की जान गई। जान गंवाने वाले लोगों में ज्यादातर बच्चे थे। सरकार आरोपियों को बचाने का क्यों प्रयास कर रही है?”
कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच सीबीआई से कराने की मांग की। उन्होंने कहा, “अगर विषय सिर्फ उत्तर प्रदेश से संबंधित रहता तो एसआईआटी और एसटीएफ इसकी जांच करती, वही एसटीएफ जिसका एक पूर्व कर्मचारी इस मामले का मुख्य अभियुक्त है। ऐसे में हमारी मांग है कि सरकार को सीबीआई से जांच करानी चाहिए। कई राज्यों के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी इसके तार पाए गए हैं। ऐसे में सरकार को सीधे-सीधे इसकी सीबीआई जांच करानी चाहिए।”
–आईएएनएस
एससीएच/वीसी