क्या सोनिया गांधी अपने आप को यीशु मसीह से भी बड़ा मानती हैं: गौरव वल्लभ

नई दिल्ली, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के क्रिसमस समारोह को कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के बलिदान से जोड़कर दिए बयान ने देश में राजनीतिक पैदा कर दी है। भाजपा ने तेलंगाना सीएम के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
भारतीय जनता पार्टी के नेता गौरव वल्लभ ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि मैं चाहूंगा कि वेटिकन में बैठे हुए पोप इस बात का संज्ञान लें और सोनिया गांधी बताएं कि क्या वो अपने आप को यीशु मसीह से भी बड़ा भी मानती हैं या नहीं।
उन्होंने कहा कि पोप इस बात का संज्ञान लें कि भारत में एक संवैधानिक पद पर बैठा हुआ व्यक्ति यीशु मसीह के ऊपर सोनिया गांधी को रखता है। मैं चाहूंगा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री अपने आप को स्वर्ण पदक ऑन चाटूकारिता एंड चरण वंदना दें।
उन्होंने कहा कि मैंने इससे ज्यादा चाटूकारिता और चरण वंदना का बयान अपने जीवन में नहीं सुना। अगर सोनिया गांधी तेलंगाना सीएम के इस बयान पर मौन हैं तो वह यह अपने आप को यीशु मसीह से अपने ऊपर मानती हैं। अगर नहीं, तो फिर उनको अपनी चुप्पी तोड़ते हुए तेलंगाना सीएम पर कार्रवाई करनी चाहिए।
विकसित भारत-जी राम जी बिल को लेकर कांग्रेस के विरोध पर उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी इस बिल का इस वजह से विरोध कर रही हैं क्योंकि उसमें भगवान राम का नाम है। इस राम नाम से इतनी नफरत और इतना भय क्यों? भगवान राम तो सबके हैं। भगवान राम के नाम पर बुलडोजर चलाने का पाप मत कीजिए।
बता दें कि हैदराबाद के लाल बहादुर स्टेडियम में शनिवार को सरकार द्वारा आयोजित क्रिसमस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेवंत रेड्डी ने कहा कि अगर आज तेलंगाना में लोग क्रिसमस मना रहे हैं तो यह सोनिया गांधी की महत्वपूर्ण भूमिका और बलिदान के कारण है।
उन्होंने सोनिया गांधी के जन्मदिन और राज्य के गठन के महीने दोनों का जिक्र करते हुए कहा कि दिसंबर का महीना तेलंगाना के लिए विशेष महत्व रखता है।
भारतीय जनता पार्टी ने सीएम रेड्डी के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। भाजपा ने मुख्यमंत्री पर अनुचित तुलना करने और एक धार्मिक त्योहार का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया।
–आईएएनएस
एमएस/डीकेपी