अंडर-19 एशिया कप: समीर मिन्हास का शतक, पाकिस्तान ने भारत को दिया 348 का लक्ष्य


दुबई, 21 दिसंबर (आईएएनएस)। आईसीसी एकेडमी में भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने समीर मिन्हास के शतक की बदौलत 8 विकेट पर 347 रन बनाए हैं।

टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान को पहला झटका 31 के स्कोर पर लगा था। हमजा जहूर 14 गेंद पर 18 रन बनाकर हेनिल पटेल का शिकार बने। इसके बाद ओपनर समीर मिन्हास और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे उस्मान खान ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की। 123 के स्कोर पर उस्मान 45 गेंद पर 35 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद समीर मिन्हास ने तीसरे विकेट के लिए अहमद हुसैन 56 के साथ 137 रन की साझेदारी की। चौथे विकेट के लिए समीर ने कप्तान फरहान युसूफ के साथ 42 रन जोड़े। समीर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए।

समीर पाकिस्तानी पारी का आकर्षण रहे और सभी साझेदारियों में प्रभावी रहे। टीम के लिए एंकर पारी खेलकर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए।

समीर ने 113 गेंदों पर 9 छक्कों और 17 चौकों की मदद से 172 रन की यादगार पारी खेली। समीर का विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान के विकेट निरंतर अंतराल पर गिरे और रन गति में भी गिरावट आई। 42.5 ओवर में 302 रन बनाने वाला पाकिस्तान 50 ओवर में 8 विकेट पर 347 रन ही बना सका।

भारत की तरफ से दिपेश देवेंद्रन ने 10 ओवर में 83 रन देकर 3 विकेट लिए। खिलान पटेल ने 10 ओवर में 44 रन देकर 2 विकेट लिए। हेनिल पटेल ने 10 ओवर में 62 रन देकर 2 और कनिष्क चौहान ने 10 ओवर में 72 रन देकर 1 विकेट लिए।

–आईएएनएस

पीएके


Show More
Back to top button