लखनऊ। स्कूल, कॉलेज में एडमिशन से लेकर सरकारी नौकरी तक कुछ दस्तावेजों का होना बहुत जरूरी होता है। ये हैं आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र। किसी सरकारी योजना का लाभ लेने और बैंक से लोन के लिए दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। महत्व इसलिए है क्योंकि ये दस्तावेज सरकार के द्वारा ही नागरिक को निर्गत किए जाते हैं। सरकारी दफ्तरों में इन्हें बनवाने के लिए मारामारी रहती है। समय पर इन दस्तावेजों की उपलब्धता हमेशा बड़ी चुनौती रही है।सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे बनवाने में आम लोगों को आ रही दिक्कतों को समझते हुए शासन को इसकी प्रक्रिया आसान करने का निर्देश दिया है ताकि लोग समय पर इसे हासिल कर सकें।
सीएम ने दिये निर्देश
सीएम योगी ने राज्य सरकार द्वारा स्थापित जनसुविधा केंद्रों पर जाति, आय, निवास और जन्म प्रमाण पत्र, आधार, पेंशन व अन्य सेवाओं की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। पहले जाति, आय, निवास और जन्म प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों को बनवाने के लिए लोगों को कचहरी के खूब चक्कर लगाने पड़ते थे। भ्रष्टाचार होता था लेकिन इसे भी अब ऑनलाइन कर दिया गया जिससे समय की बर्बादी के साथ करप्शन पर भी काफी हद तक अंकुश लगा है। आज अगर आप इन दस्तावेजों को बनवाना चाहते हैं तो आप घर बैठे इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं और ये एक निश्चित समय में आपके हाथों में होगा। आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेजों का होना जरूरी होता है। अप्लाई के दौरान इसकी प्रति संलग्न करने पर ही आपको जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र मिल सकेगा।