2026 सीएमजी स्प्रिंग फेस्टिवल गाला के विषय और मुख्य लोगो मॉस्को में दिखे

बीजिंग, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। स्थानीय समयानुसार 19 दिसंबर को चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) के वर्ष 2026 स्प्रिंग फेस्टिवल गाला के विषय और मुख्य लोगो रूस की राजधानी मॉस्को के डाउनटाउन सीबीडी, न्यू आर्बट स्ट्रीट और कीव रेलवे स्टेशन आदि मुख्य क्षेत्रों में पहली बार दिखे।
इससे स्प्रिंग फेस्टिवल गाला के मुख्य लोगो की समग्र रचनात्मक अवधारणा और दृश्य पद्धति को एकाग्र तरीके से प्रस्तुत किया गया। इस लोगो में पारंपरिक चीनी पैटर्न के डिजाइन ‘दौड़ता अश्व, अविराम गति’ शामिल हैं, जिसने कई स्थानीय नागरिकों को रुककर देखने के लिए आकर्षित किया।
वर्ष 2026 चीनी चंद्र कैलेंडर के अनुसार अश्व वर्ष होगा। पारंपरिक रूसी संस्कृति में, घोड़े को हीरो का साथी माना जाता है, जो ताकत, हिम्मत और वफ़ादारी का प्रतीक होता है। स्लाविक पौराणिक कथाओं और दैनिक जीवन में घोड़ा एक ज़रूरी टोटम है।
वहीं, घोड़े की छवि को अक्सर पूर्वी संस्कृति के प्रतिनिधि के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है, जो रूसी साहित्य और लोक कथाओं में दिखाई देता है। इस तरह घोड़े के वर्ष का स्प्रिंग फेस्टिवल गाला एक खिड़की बन सका है, जिससे रूसी लोगों को चीनी पारंपरिक संस्कृति और समकालीन विकास कहानियों को आसानी से समझने में मदद मिली।
वर्ष 2026 में स्प्रिंग फेस्टिवल यानी चीनी नए साल की शाम को, चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) रूसी भाषी क्षेत्रों में सबसे बड़े सोशल मीडिया मंच वीके के साथ मिलकर लगातार तीसरे साल से स्प्रिंग फेस्टिवल गाला का सीधा प्रसारण करेगा। अनुमान है कि 2026 सीएमजी स्प्रिंग फेस्टिवल गाला का सीधा प्रसारण स्वतंत्र राज्यों के राष्ट्रमंडल (सीआईएस) क्षेत्र में 20 करोड़ से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचेगा।
(साभार – चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
डीकेपी/