'शिफॉन साड़ियां यशराज फिल्म में ही अच्छी लगती हैं', शेफाली शाह ने सुनाई वेकेशन की दास्तां


मुंबई, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री शेफाली शाह इन दिनों परिवार के साथ विदेश में छुट्टियां मना रही हैं। शेफाली ने मजाकिया अंदाज में बताया कि ठंड के मौसम में उन्हें मजेदार अनुभव और सबक मिले।

शेफाली ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट कीं और साथ में मजेदार अंदाज में छुट्टियों के बारे में भी बताया। शेफाली ने लिखा, “पहले मैं ठंड में जम गई थी, अब पिघल रही हूं। ठंड में प्यार नहीं, बल्कि थर्मल कपड़े ही गर्म रखते हैं। पुराने थर्मल का साथ कभी न छोड़ें और हां, बर्फ पर गिरने का खतरा ज्यादा होता है। आप ठंड के समय में छुट्टियों पर निकलें और आपके साथ कोई ऐसा शख्स न हो जो दस्ताने, फोन, स्कार्फ संभाल सके, तो मुश्किल और भी बढ़ जाती है।”

शेफाली शाह ने यशराज फिल्म्स का जिक्र करते हुए आगे कहा, “शिफॉन साड़ियां तो यशराज फिल्मों में अच्छी लगती हैं, रियल लाइफ में नहीं, क्योंकि ठंड में उंगलियां जाती हैं। ठंड को हल्के में न लें। यहां कम-ज्यादा नहीं, बल्कि ज्यादा लेयरिंग करें। हो सके तो जैकेट के नीचे 64 थर्मल लेयर पहन लें। जो लोग सर्दी के कपड़ों में स्टाइलिश दिखते हैं, वो शेफाली तो पक्का नहीं हो सकते हैं। अच्छे कपड़े या गर्म रहकर जिंदा रहना, मैंने दूसरे का चुनाव किया। स्नो पैंट स्टाइल के लिए नहीं, बल्कि गीला होने से बचाने के लिए होते हैं, इसलिए जरूर पहनें। एक आउटफिट तैयार करने में तीन घंटे लग जाते हैं – लेयरिंग, जूते के फीते बांधना, दस्ताने उतारना-पहनना और आखिर में पता चलना कि अंदर की थर्मल लेयर भूल गए।”

एक्ट्रेस ने आगे बताया,” पुराने स्नो शूज न पहनें, नहीं तो ‘सोल लेस’ हो जाएंगे। हील वाले बूट सेक्सी हैं, लेकिन भद्दे कपड़े पहनकर जिंदा रहना बेहतर है। स्टाइलिश कपड़ों में ठंड से बचाव नहीं हो सकता। “

शेफाली ने ऑरोरा बोरेलिस को नेचर का जादू बताया, जो कैमरे से बेहतर लगता है। हर बर्फ का टुकड़ा अनोखा और सुंदर होता है, जैसे हम सब। फियोर्ड्स, पहाड़, बर्फ और ऑरोरा के सामने फोटो मिस हो जाएं तो दूसरों की पीछे से ली तस्वीरें अपनी बता दें, सब एक जैसे लगते हैं।

–आईएएनएस

एमटी/डीकेपी


Show More
Back to top button