टीवी की 'संस्कारी बहू' से 'मणिकर्णिका' की वीरांगना तक, एक्टिंग के हर फ्रेम में फिट 'अर्चना'

मुंबई, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। टीवी के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली अभिनेत्री अंकिता लोखंडे एक्टिंग के हर फ्रेम में फिट नजर आती हैं। उनका संस्कारी बहू का किरदार हो या फिल्म में वीरांगना झलकारी बाई की भूमिका, वह अपने इन किरदारों के जरिए दर्शकों के दिलों में खास स्थान बनाने में सफल रहीं।
आज अंकिता लोखंडे का जन्मदिन है। 19 दिसंबर 1984 को इंदौर के एक मराठी परिवार में जन्मी अंकिता ने छोटे पर्दे से एक्टिंग करियर की शुरुआत की और घर-घर लोकप्रिय हो गईं। आज वह न केवल टीवी की स्टार हैं, बल्कि फिल्मों में भी अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं। अंकिता ने डेब्यू टीवी शो पवित्र रिश्ता में निभाए संस्कारी बहू अर्चना की इमेज को तोड़ते हुए कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका में वीरांगना झलकारी बाई की भूमिका के साथ बताया कि वह हर भूमिका को बखूबी पर्दे पर पेश कर सकती हैं।
अंकिता लोखंडे का करियर साल 2009 में जी टीवी के लोकप्रिय सीरियल पवित्र रिश्ता से शुरू हुआ। इस शो में उन्होंने अर्चना देशमुख (बाद में अर्चना मानव देशमुख) का किरदार निभाया, जो एक संस्कारी और मजबूत बहू है। इस भूमिका ने उन्हें दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने में अहम योगदान दिया। शो में उनके साथ दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मानव के रोल में थे। दोनों की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई। पवित्र रिश्ता 2009 से 2014 तक चला। शो में जेनरेशन लीप के बाद अंकिता ने अर्चना की पोती अंकिता कर्मारकर का डबल रोल भी निभाया। इस सीरियल के लिए उन्हें कई अवॉर्ड मिले।
इसके अलावा अंकिता ने साल 2011 में डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा- 4’ में हिस्सा लिया। उन्होंने कॉमेडी शो ‘कॉमेडी सर्कस’ में भी काम किया। साल 2013 में हॉरर मिनी-सीरीज ‘एक थी नायिका’ में उन्होंने प्रज्ञा का किरदार निभाया। साल 2021-2022 में वेब सीरीज ‘पवित्र रिश्ता: इट्स नेवर टू लेट’ में उन्होंने फिर से अर्चना देशमुख का रोल दोहराया।
टीवी के बाद अंकिता ने फिल्मों की दुनिया में साल 2019 में ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ के साथ डेब्यू किया। इस फिल्म में कंगना रनौत के साथ उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई की बहादुर साथी झलकारी बाई का किरदार निभाया। फिल्म में उनका रोल भले ही छोटा था, लेकिन स्क्रीन पर अपनी मौजूदगी दिखाने में सफल रहा। उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई और फिल्म सफल रही। इसके बाद साल 2020 में बागी 3 में उन्होंने टाइगर श्रॉफ की बहन रिया का रोल प्ले किया। साल 2023 में फिल्म ‘द लास्ट कॉफी’ में मुख्य भूमिका निभाई। साल 2024 में स्वातंत्र्य वीर सावरकर में उन्होंने विनायक दामोदर सावरकर की पत्नी यमुनाबाई सावरकर का किरदार निभाया, जिसके लिए भी उनकी परफॉर्मेंस की सराहना हुई।
टीवी शो और फिल्मों के बाद अंकिता ने रियलिटी शो में भी भाग लिया। साल 2023 में बिग बॉस 17 में पति के साथ कंटेस्टेंट बनीं और थर्ड रनर-अप रहीं। सलमान खान के शो की वह विजेता भले न बन सकीं, लेकिन शो से उन्होंने सुर्खियां खूब बटोरीं।
पर्सनल लाइफ की बात करें तो अंकिता सुशांत सिंह राजपूत के साथ छह साल रिलेशनशिप में रहीं, लेकिन साल 2016 में दोनों अलग हो गए। इसके बाद उन्होंने बिजनेसमैन विक्की जैन को डेट करना शुरू किया। विक्की बिलासपुर के सफल बिजनेसमैन हैं। दोनों ने दिसंबर 2021 में मुंबई में धूमधाम से शादी की। अंकिता अक्सर सोशल मीडिया पर पति के साथ फोटोज शेयर करती हैं। वे दोनों रियलिटी शोज में साथ नजर आते हैं और एक-दूसरे का सपोर्ट करते हैं।
–आईएएनएस
एमटी/एएस