लखनऊ नित्या श्री ने थाईलैंड में जीते तीन पदक

लखनऊ। एक्सीलिया स्कूल की 12वीं की छात्रा नित्या श्री ने थाईलैंड में अंतर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता में दो रजत पदक और एक कांस्य पदक जीतकर लखनऊ का मान बढ़ाया है। पटाया में यह प्रतियोगिता 9 से 14 मई तक आयोजित की गई थी। जिसमें भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम ने कुल 16 पदक अपने नाम किए, जिसमें 4 स्वर्ण, 4 रजत और 8 कांस्य पदक शामिल हैं। तीनों पदक नित्या ने एसएच-6 वर्ग में जीते। महिला एकल के फाइनल में उन्हें कड़े मुकाबले में चीन की लिन शुआंगबाओ के हाथों 21-11, 18-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं महिला युगल में नित्या की जोड़ीदार रचना पटेल थीं, जिनके साथ उन्होंने रजत पदक जीता। मिश्रित युगल में भारत के ही शिवराजन के साथ अंतिम चार तक उनका सफर शानदार रहा। नित्या और शिवराजन की जोड़ी को सेमीफाइनल में चीन के लिन नैली और ली फेंगमी ने 12-21, 21-15, 17-21 से हराया। इससे पूर्व भी नित्या ने स्पेन के विटोरिआ गस्टीज में 20 से 26 फरवरी तक अयोजित अंतर्राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता में एक गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता था। जिसमें नित्या ने एसच -6 वर्ग के महिला युगल के फाइनल में पेरू की रूबी मिलाग्रॉस फर्नांडीज के साथ पोलैंड की डारिया बुजनीका और ओलीवा स्वमंगल की जोड़ी को 21-6, 21-3 से शिकस्त दी थी। वहीं एकल के फाइनल में इंडोनेशिया की रीना मार्लीना के हाथों नित्या को 8-21,15-21 से हार का सामना करना पड़ा था। नित्या इस समय एक्सीलिया स्कूल में कक्षा 12 की छात्रा हैं और स्कूल परिसर में ही गौरव खन्ना एक्सीलिया बैडमिंटन अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। नित्या के कोच द्रोणाचार्य अवार्डी गौरव खन्ना ने कहा कि थाइलैंड के बाद बहरीन में भी नित्या से उन्हें बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। एक्सीलिया स्कूल के निदेशक आशीष पाठक, प्रधानाचार्य प्रियंका दुबे ने नित्या की सफलता पर हर्ष जताते हुए आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

Show More
Back to top button