प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार बनाए प्लान, हम साथ मिलकर काम करने को तैयार: राहुल गांधी


नई दिल्ली, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को सरकार से बड़े शहरी केंद्रों में बढ़ते वायु प्रदूषण से निपटने के लिए शहर के हिसाब से रणनीति बनाने की अपील की। उन्होंने वायु प्रदूषण को कम करने और सार्वजनिक स्वास्थ्य के नतीजों को बेहतर बनाने के लिए एक कार्रवाई योग्य ढांचा बनाने में सरकार के साथ मिलकर काम करने की इच्छा भी जताई।

राहुल गांधी ने एक स्ट्रक्चर्ड पार्लियामेंट्री चर्चा और उसके बाद एक लंबे समय के नेशनल प्लान पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार को अगले पांच से दस साल में प्रदूषण के स्तर को काफी कम करने के लिए मेथड वाले, सिस्टमैटिक कदम उठाने चाहिए, भले ही इस अवधि में इस संकट को पूरी तरह खत्म न किया जा सके।

राहुल गांधी ने कहा, “अच्छा होगा अगर हम डिटेल में बात करें और फिर प्रधानमंत्री हर शहर के लिए एक प्लान बनाएं। एक मेथड वाला, सिस्टमैटिक प्लान कि अगले पांच या दस सालों में कैसे प्रदूषण कम या कंट्रोल हो सकता है। हम प्रॉब्लम को पूरी तरह सॉल्व न कर पाएं, लेकिन हम प्रॉब्लम पर कुछ हद तक असर डालेंगे और अपने लोगों की जिंदगी आसान बनाएंगे।”

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि भारत के बड़े शहर जहरीली हवा की चादर में जी रहे हैं। लाखों बच्चों को फेफड़ों की बीमारियां हो रही हैं। बुजुर्गों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है और जहरीली हवा की गुणवत्ता की वजह से कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं।

विपक्ष के नेता ने कहा कि यह उन बहुत कम मामलों में से एक है, जिन पर सरकार और विपक्ष एकता दिखा सकते हैं। उन्होंने संसद सदस्यों से कहा कि वे प्रस्तावित बहस के दौरान पार्टी लाइन से बचें और इसके बजाय देश को दिखाएं कि दोनों पक्ष एक बड़ी राष्ट्रीय चुनौती से निपटने के लिए मिलकर काम कर सकते हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि एक-दूसरे पर इल्जाम लगाने के बजाय जरूरी कदमों पर चर्चा करना अच्छा होगा। एयर पॉल्यूशन को राष्ट्रीय आपदा बताते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए एक पूरी और तुरंत नेशनल एक्शन प्लान की जरूरत है।

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि यह जरूरी है कि सरकार हमारे शहरों में एयर पॉल्यूशन से छुटकारा पाने के लिए एक प्लान बनाए। हम ऐसा प्लान बनाने में सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं।”

–आईएएनएस

एएमटी/वीसी


Show More
Back to top button