कैलिफोर्निया में गैस पाइपलाइन में बड़ा धमाका, कई लोग घायल, आसपास के घर तबाह


नई दिल्ली, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। कैलिफोर्निया में गैस पाइप में धमाके की भयानक घटना सामने आई है। इसकी वजह से कई घर जल गए और लोगों के घायल होने की जानकारी भी है। वहीं, सोशल मीडिया पर धमाके की दिल दहला देने वाली वीडियो भी सामने आई, जिसमें देखा जा सकता है कि धमाके के दौरान आग और धुएं का गुब्बार कितना ऊपर उठा और मकान के परखच्चे उड़ गए।

धमाका बे-एरिया शहर में गुरुवार को हुआ, जिसमें कई घर जल गए और कम से कम छह लोग घायल हुए। अधिकारियों ने बताया कि धमाके की वजह से आस-पड़ोस में आग लग गई। इस घटना में दो लोग अभी भी लापता हैं।

‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार दोपहर तक हेवर्ड शहर में एक रिहायशी सड़क पर कई घर जल रहे थे। जिस रिहायशी इलाके में यह धमाका हुआ, वहां लगभग 1.63 लाख लोगों की आबादी है। लापता लोगों को ढूंढने के लिए टीमें डॉग स्क्वायड के साथ तलाशी अभियान शुरू कर चुकी हैं।

अमेरिकी मीडिया से बात करते हुए, अल्मेडा काउंटी फायर डिपार्टमेंट के डिप्टी चीफ ऑफ ऑपरेशन्स रयान निशिमोटो ने कहा कि लगभग 75 फायर और दूसरे इमरजेंसी कर्मचारी मौके पर आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे।

गुरुवार दोपहर के एरियल टेलीविजन फुटेज में फायर ट्रक एक कार के मेटल के खोल पर पानी छिड़कते हुए नजर आए, जबकि कई घरों की छतें अभी भी जल रही थीं। अधिकारियों ने कहा कि कम से कम एक घर काफी हद तक मलबे के ढेर में बदल गया था।

फिलहाल धमाके की वजह का पता लगाया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि यह अभी भी साफ नहीं है कि धमाका असल में किस वजह से हुआ। पैसिफिक गैस एंड इलेक्ट्रिक के प्रवक्ता जेसन किंग ने कहा कि यूटिलिटी को बताया गया था कि कंस्ट्रक्शन क्रू ने सुबह 7:30 बजे (स्थानीय समयानुसार) के ठीक बाद हेवर्ड में लेवलिंग बुलेवार्ड के नीचे कई गैस लाइनों को नुकसान पहुंचाया है।

किंग ने कहा कि गैस कंपनी ने तुरंत क्रू को मौके पर भेजा, और उन्होंने स्थानीय समयानुसार सुबह 9:25 बजे तक गैस का फ्लो रोक दिया था। इसके दस मिनट बाद, लेवलिंग बुलेवार्ड पर धमाका हुआ।

धमाके के समय सड़क पर बने घरों में लोग थे या नहीं, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। किंग ने कहा, “पीजीएंडई संभावित कारण की पूरी जांच करेगा और जो दूसरी जांच हो सकती हैं, उनमें भी मदद करेगा।”

करीब 15 साल बाद अमेरिका में ऐसा कोई धमाका हुआ है। इससे पहले ऐसा धमाका सैन फ्रांसिस्को के दक्षिण में सैन ब्रूनो में हुआ था, जिसमें आठ लोग मारे गए थे और तीन दर्जन घर जल गए थे।

–आईएएनएस

केके/एबीएम


Show More
Back to top button