बंगाल में ममता सरकार को हराकर ही दम लेगी भाजपा: विजय शर्मा


रायपुर, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि बंगाल में भाजपा ममता सरकार को हराकर ही दम लेगी।

भाजपा पर ममता बनर्जी के बयान पर डिप्टी सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री पहले ये बताएं कि उन्होंने कितने बांग्लादेशी घुसपैठिए बसाए हैं। भाजपा को अपने लोग घुसाने की जरूरत नहीं है। पश्चिम बंगाल में भाजपा की बड़ी टीम है और ये टीम ममता बनर्जी को हराकर ही दम लेगी।

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि भाजपा हिन्दू-मुस्लिम नहीं करती, जो केवल भारत के हैं वही लोग भारत में रहेंगे। जो लोग भारत के नहीं हैं, उनको जाना ही होगा।

दरअसल भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में एक भी बांग्लादेशी नागरिक नहीं रहेगा और सिर्फ भारतीय रहेंगे, चाहे वे हिंदू हों या मुस्लिम। उन्होंने ये भी कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए पश्चिम बंगाल में डिटेंशन कैंप बनाने की कोई जरूरत नहीं है।

वंदे मातरम को लेकर विजय शर्मा ने कहा कि वंदे मातरम सभी स्कूलों में होता है, जहां प्रावधान की आवश्यकता होगी तो किया जाएगा।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार मतदाता सूचियों से डेढ़ करोड़ नाम हटाने की कोशिश कर रही है। ममता बनर्जी के बयान पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि अमित शाह एक बहादुर और मजबूत लीडर हैं। वह ऐसे नहीं हैं जो छोटी-मोटी धमकियों से डर जाएं। वह शांति से जवाब देते हैं। वे उन्हें खतरनाक कहती हैं और मैं कहता हूं कि वह सिर्फ खतरनाक नहीं हैं, बल्कि आतंकवादियों, नक्सलियों और बांग्लादेश, म्यांमार और पाकिस्तान से गैर-कानूनी तरीके से आने वाले घुसपैठियों के लिए बहुत खतरनाक हैं।

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बंगाल में अघोषित इमरजेंसी का जिक्र करते हुए कहा कि बंगाल में जिस प्रकार पुलिस का आतंक है। मैं बस यह कहना चाहता हूं कि प्रदेश में ममता बनर्जी का दीपक बुझ रहा है। इनके कार्यकाल में अत्याचार बढ़ रहा है। जनता जवाब देगी।

एनडीए सांसदों के लिए आयोजित डिनर पार्टी को लेकर विजय शर्मा ने कहा कि यह एक बहुत अच्छा काम था। जैसे कोई अभिभावक हालचाल पूछता है, वैसे ही प्रधानमंत्री मोदी ने सदन के हर सदस्य से हालचाल पूछा।

–आईएएनएस

डीकेएम/वीसी


Show More
Back to top button