कांग्रेस की नजर और मानसिकता नकारात्मक : गुलाम अली खटाना

नई दिल्ली, 11 दिसंबर (आईएएनएस)। संसद का शीतकालीन सत्र जारी है। इस बीच चुनाव सुधारों के मुद्दे पर पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिल रही है। भारतीय जनता पार्टी के सांसद गुलाम अली खटाना ने गुरुवार को तंज कसते हुए कांग्रेस की मानसिकता को नकारात्मक बताया।
भाजपा सांसद गुलाम अली खटाना ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “कांग्रेस की मानसिकता और उनकी नजर नकारात्मक है। जब किसी सियासी जमात की हार हो जाती है, तो उन्हें ऐसा ही दिखता है। आगे 10-20 साल तक उन्हें हार का ही सामना करना पड़ेगा और वो नकारात्मक ही रहेंगे।”
उन्होंने कहा, “परिवारवादी पार्टियों में काफी दिक्कतें आती हैं। कौन साथ चलेगा और कौन साथ नहीं चलेगा, इसकी भी समस्या होती है। ‘इंडिया’ ब्लॉक एक ऐसा जहाज है, जिसका कांग्रेस नेतृत्व करता है। यह पार्टी सभी को ले डूबेगी।”
भाजपा सांसद ने विपक्षी दलों के एसआईआर पर उठाए जा रहे सवालों पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि यह विपक्ष की नकारात्मकता है कि वे सकारात्मक चीजों को नहीं देख रहे। एसआईआर बहुत अच्छा कदम है। भारत अब घोटालों का देश नहीं रहा, वह एक बड़ी ताकत बनने जा रहा है। ऐसे छोटे-छोटे सुधार करने पड़ेंगे।
उन्होंने कहा, “अवैध प्रवासी और मृतक कैसे वोटर बने रह सकते हैं? जो दूसरे राज्य में चले गए हैं, उनका एक ही राज्य में वोट रहेगा। 18 साल वाले वोटर्स होंगे। इन सभी पर ध्यान दिया जा रहा है।”
ओडिशा कांग्रेस के पूर्व विधायक द्वारा सोनिया गांधी को पत्र लिखने और पार्टी के नेतृत्व में बदलाव की बात करने पर गुलाम अली खटाना ने कहा, “नेतृत्व के चक्कर में कांग्रेस के कितने सारे सीनियर नेताओं ने पार्टी छोड़ दी, जिन्होंने 50-50 सालों तक काम किया है। उनको समझना चाहिए कि अब ‘मैं’ नहीं चलने वाला है। अब उन्हें ‘हम’ पर आ जाना चाहिए।”
भाजपा सांसद ने दीपावली को यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल करने की तारीफ की। उन्होंने कहा, “देश की जनता को मुबारक है कि उन्होंने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया। भारतीय त्योहारों को इज्जत मिलेगी।”
–आईएएनएस
एससीएच/एबीएम