लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सचिव निर्वाचन एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश विधान सभा सदस्यों द्वारा निर्वाचित उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 02 सदस्यों की रिक्तियों को भरने के लिए 02 अलग-अलग उप-निर्वाचन कराये जाने हेतु कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नाम निर्देशन की अधिसूचना 11 मई को जारी कर दी गयी है। उप निर्वाचन का मतदान 29 मई को सम्पन्न कराया जायेगा।श्री शुक्ला ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचनों के संचालन के लिए व्यवस्था किये जाते समय कोविड-19 की रोकथाम सम्बन्धित वर्तमान निर्देशों को संकलित कर कार्यान्वित किये जाने हेतु राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी को नामित करने के निर्देश के क्रम में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने उक्त निर्वाचन हेतु विशेष सचिव विधान सभा मोहम्मद मुशाहिद को विधान परिषद उप निर्वाचन-2023 हेतु रिटर्निंग ऑफिसर अधिसूचित किया है। इसी प्रकार मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में विशेष सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, धीरेन्द्र सचान को विधान परिषद उप निर्वाचन हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वतंत्र एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु नोडल ऑफिसर नामित किया है। नामित नोडल ऑफिसर द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत गृह मंत्रालय तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्गत सभी निर्देशों का पालन कराते हुए गृह विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन एवं विशेष सचिव, विधान सभा सचिवालय रिटर्निंग ऑफिसर से समन्वय स्थापित करते हुए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उक्त उप निर्वाचन स्वतंत्र एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराया जायेगा।