जिम्स में एमबीबीएस बैच 2025 का व्हाइट कोट एवं शपथ ग्रहण समारोह आयोजित


ग्रेटर नोएडा, 8 दिसंबर (आईएएनएस)। सरकारी आयुर्विज्ञान संस्थान (गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज- जिम्स), ग्रेटर नोएडा में मंगलवार को एमबीबीएस बैच 2025 के लिए भव्य व्हाइट कोट और शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के साथ संस्थान के सातवें एमबीबीएस बैच ने आधिकारिक रूप से चिकित्सा शिक्षा और पेशेवर जीवन की अपनी नई यात्रा की शुरुआत की। विद्यार्थियों को सफेद कोट प्रदान कर चिकित्सा पेशे में उनके औपचारिक प्रवेश का प्रतीकात्मक स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान जिम्स के निदेशक डॉ. ब्रिगेडियर राकेश गुप्ता ने कहा कि यह दिन छात्रों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि सफेद कोट केवल एक परिधान नहीं, बल्कि सेवा, समर्पण और जिम्मेदारी का प्रतीक है। उन्होंने संस्थान की उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा शिक्षा प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दोहराया। अकादमिक डीन डॉ. रंभा पाठक ने कॉलेज रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए नए बैच का गर्मजोशी से स्वागत किया।

उन्होंने छात्रों को परिश्रम, संवेदनशीलता और नैतिक जिम्मेदारी के साथ अपने अध्ययन एवं भविष्य के पेशे को अपनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. सैयद अमजद अली रिज़वी, प्रिंसिपल, जेएनएमसी (एएमयू, अलीगढ़) रहे, जिन्होंने अपने उद्बोधन में चिकित्सा पेशे की गरिमा और उससे जुड़े नैतिक कर्तव्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि डॉक्टर का पेशा सिर्फ इलाज नहीं, बल्कि विश्वास, करुणा और ईमानदारी का प्रतीक है। कार्यक्रम में जीबीयू के डीन अकादमिक प्रो. राजीव वर्मा बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनिरुद्ध सक्सेना, असिस्टेंट प्रोफेसर, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग ने किया, जबकि आयोजन का समन्वय डॉ. अपराजिता पंवार, ऑफिसर इन-चार्ज, एकेडमिक ब्लॉक ने किया। समारोह के दौरान स्टूडेंट काउंसिल का इन्वेस्टिचर सेरेमनी भी संपन्न हुई। इसमें नए प्रतिनिधियों को दायित्व सौंपे गए, जिनमें अध्यक्ष: अभिषेक कुमार सिंह (2022), उपाध्यक्ष: प्रियांशु (2023), आईटी सचिव: अश्मित खरे (2024), कोषाध्यक्ष: हर्षित तिक्खा (2024), अकादमिक सचिव: पार्थ सार्थी (2024), सांस्कृतिक सचिव: कनिषा मिर्ग (2024), आमिर हमीद (2024), खेल सचिव: आदि जोशी (2024), आरशी अग्रवाल (2024), स्टूडेंट वेलफेयर सचिव: कुशाग्र सक्सेना (2024), तनिष्का (2024) को दायित्व सौंपे गए।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में फैकल्टी सदस्य, कर्मचारी और छात्रों के अभिभावक उपस्थित रहे। इनमें डॉ. रंजना वर्मा, डॉ. पी.एस. मित्तल, डॉ. मनीषा सिंह, डॉ. अर्चना गुप्ता, डॉ. इजेन भट्टाचार्य, डॉ. भारती भंडारी, डॉ. बी.एस. यादव, डॉ. सतेंद्र, डॉ. बृज मोहन, डॉ. एएस सहनी, डॉ. विकास सक्सेना सहित अन्य वरिष्ठ शिक्षकों ने शिरकत की।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में एमबीबीएस 2025 बैच के सभी छात्रों को सफेद कोट पहनाया गया और बाद में चरक शपथ दिलवाई गई, जिसमें विद्यार्थियों ने मरीजों की सेवा को सर्वोपरि रखने और चिकित्सा नैतिकता का पालन करने का संकल्प लिया।

–आईएएनएस

पीकेटी/डीकेपी


Show More
Back to top button