अब ऑनलाइन प्लेटफार्म पर बिकेंगे एफपीओ के कृषि उत्पाद

लखनऊ। अपर मुख्य सचिव कृषि डा देवेश चतुर्वेदी द्वारा आज निराला हर्बल, कृषक उत्पादक संगठन अमौसी, सरोजनीनगर, लखनऊ का भ्रमण किया गया। उन्होंने बी 2 बी बिजनेस प्लान के तहत 8000 कि0ग्रा0 आटे की पहली खेप को फ्लिपकार्ट फुलफिलमेन्ट सेन्टर को भेजे जाने हेतु हरी झण्डी दिखाकर कार्यक्रम की शुरूआत की। प्रदेश में एफपीओ की गतिशीलता बढ़ाने के लिए कृषि विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है। निराला हर्बल एफपीओ द्वारा वर्ष 2019 से किसानों को सदस्य के रूप में जोड़कर कृषकों की आय समृद्वता हेतु सही दिशा में प्रयास किया जा रहा है। कृषि विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा सीड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना वर्ष 2021 में कराई गई थी, जहॉ से धान, ज्वार, बाजरा, गेहूॅ तथा चना के बीज तैयार किए जा रहे हैं जिसे बीज विकास निगम के माध्यम से कृषकों को उपलब्ध कराए जाने का कार्य किया जा रहा है।

शीघ्र ही अक्षयपात्र में भी होगी आपूर्ति

निराला हर्बल द्वारा कृषि विभाग के सहयोग से बिजनेस प्लान तैयार कर गेहूॅ तथा मिलेट्स का प्रसंस्करण कर आटा भी तैयार कर रहा है। मिलेट्स के 05 किग्रा के पैक में 2.5 कि0ग्रा0 गेहूॅ का आटा तथा 500 ग्राम के ज्वार, बाजरा, रागी, कोदों तथा सॉवा के अलग-अलग पैक का आटा लोगो को आकर्षित कर रहा है।निराला हर्बल, लखनऊ का आटा वैष्णव भोग आटा के नाम से फ्लिपकार्ट किराना बाजार में उपलब्ध होगा। फ्लिपकार्ट द्वारा कुछ महीने पहले लखनऊ के इस एफपीओ निराला हर्बल से 2250 कि0ग्रा0 मूूंग एवं 6000 कि0ग्रा0 चना भी खरीदा गया था। शीघ्र ही अक्षयपात्र में भी इस एफ0पी0ओ0 द्वारा आटे की आपूर्ति आरम्भ की जायेगी। इस अवसर पर डा0 देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव ने कहा, एफ0पी0ओ0 के उत्पादों के ई-कामर्स मार्केट प्लेस पर उपलब्ध होना समय की मांग है एवं इससे स्थानीय एफ0पी0ओ0 के लिए राष्ट्रीय बाजार के द्वार खुलेंगे। इस अवसर पर आरके सिंह, संयुक्त कृषि निदेशक, ब्यूरो, उत्तर प्रदेश, ए के मिश्रा, उप कृषि निदेशक, लखनऊ सी0पी0 श्रीवास्तव, मुख्य सलाहकार एवं हसन याकूब, एसोसिएट डायरेक्टर, फ्लिपकार्ट उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button