सिद्धांत चतुर्वेदी के लिए प्यार 'एक एहसास', कहा- 'लव स्टोरी तो बस एक शब्द है…'


मुंबई, 28 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी जल्द ही रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘दो दीवाने शहर में’ में नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री मृणाल ठाकुर लीड रोल में हैं। शुक्रवार को अभिनेता ने सोशल मीडिया पर दिल छूने वाला पोस्ट किया।

शुक्रवार को सिद्धांत ने इंस्टाग्राम पर एक छोटा-सा वीडियो शेयर किया। वीडियो में वह अकेले पहाड़ की चोटी पर बैठे हैं, चारों तरफ बादल और हवा का शोर है। इस वीडियो के साथ उन्होंने प्यार और लव स्टोरी को लेकर गहरी बातें लिखीं, जो हर किसी को सोचने पर मजबूर कर रही हैं।

अभिनेता ने वीडियो पोस्ट करने के साथ ही लिखा, “लव स्टोरी, तो बस एक शब्द है, जिसे हम तब इस्तेमाल करते हैं, जब हमें कुछ भी समझ में नहीं आता है कि उस रिश्ते को क्या नाम दें। बात सीधी सी है कि सच्चे प्यार को किसी कहानी की जरूरत नहीं है और कहानी में प्यार नहीं होता है।”

उन्होंने आगे लिखा कि लव स्टोरी में शुरुआत, बीच और अंत तक बातें ही होती हैं। उन्होंने लिखा, “प्यार तो बस एक एहसास है, जो किसी भी परिभाषा से बड़ा हो जाता है या फिर एक याद, जिसे हम कहानी का रूप देते हैं ताकि बीती हुई चीजों को समझ सकें।”

फिल्म ‘दो दीवाने शहर में’ की बात करें तो इसका निर्देशन रवि उद्यावर ने किया है और प्रोड्यूस संजय लीला भंसाली कर रहे हैं। इसमें प्रेरणा सिंह, उमेश कुमार बंसल और भरत कुमार भी हैं।

फिल्म की कहानी एक अनोखे और खूबसूरत रोमांस को दर्शाती है। फिल्म 29 फरवरी 2026 को रिलीज होगी।

अभिनेता की हालिया रिलीज फिल्म ‘धड़क-2’ थी। शाजिया इकबाल द्वारा निर्देशित फिल्म का निर्माण करण जौहर ने किया था। फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर सकी थी, जिस वजह से निर्माताओं ने इसे ओटीटी पर भी स्ट्रीम किया।

–आईएएनएस

एनएस/एबीएम


Show More
Back to top button