उत्तर प्रदेश में जन्म प्रमाण पत्र के लिए आधार कार्ड मान्य नहीं: केशव प्रसाद मौर्य


लखनऊ, 28 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में आधार कार्ड अब जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा। यूपी सरकार ने सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इसका स्वागत करते हुए कहा कि इससे प्रदेश में धोखाधड़ी और घोटाला खत्म होगा।

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “सरकार की तरफ से यह अच्छा फैसला है, इसका सबको स्वागत करना चाहिए। इससे प्रदेश में गलत काम करने वालों पर लगाम लगेगी। साथ ही इसमें जो लोग शामिल हैं उन पर कार्रवाई होगी।”

केशव प्रसाद मौर्य ने सपा नेता आजम खान पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में तो कई लोग दो पैनकार्ड बनवाकर विधायक बन जाते हैं। इसके लागू होने से उन लोगों पर भी लगाम लगेगी। मेरा मानना है कि इससे किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर कहा, “अखिलेश यादव खुद भी जो कह रहे हैं, उसे लेकर भ्रमित लग रहे हैं। हमारी सेना के जवान ही भारत के सच्चे रक्षक हैं और ऐसी नई मांगें करना गलत है। उन्हें जाति-आधारित और परिवार-आधारित राजनीति को अपने समुदाय और परिवार तक ही सीमित रखना चाहिए।”

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी, अखिलेश यादव और परिवार का राजनीतिक भविष्य अनिश्चित दिख रहा है, जिससे उनमें बेचैनी साफ दिख रही है।”

लोवी इंस्टीट्यूट के वर्ल्ड पावर इंडेक्स में भारत की तेजी से हो रही तरक्की के लिए बधाई देते हुए, उप मुख्यमंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक सुपरपावर बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। हर कोई अपने-अपने तरीके से विकसित भारत में योगदान दे रहा है। देश तरक्की करेगा और ग्लोबल स्टेज पर लीडिंग रोल निभाएगा।”

नेपाल के नए मैप के साथ 100 रुपए के नोट जारी करने पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “यह मामला विदेश मंत्रालय देखेगा। इस पर मेरे लिए कुछ भी कहना ठीक नहीं है। ऐसे हालात में भारत सरकार का विदेश मंत्रालय इस मामले को देखता है।”

–आईएएनएस

एसएके/डीकेपी


Show More
Back to top button