रिजवी ने खेली शानदार पारी, यूनिटी ने जीता मैच

लखनऊ। अंडर-25 क्रिकेट लीग मैच में यूनिटी क्रिकेट एकेडमी ने शाकम्बरी क्रिकेट क्लब छह विकेट से हरा दिया। इस मैच में यूनिटी क्रिकेट एकेडमी के एसएम अकबर रिजवी ने 10 चौका और एक छक्का की मदद से 82 गेंद पर 86 रन बनाये।

शाकम्बरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में पांच विकेट गवांकर 256 रन बनाये। सबसे अधिक ब्रिजेश यादव ने सात चौका और तीन छक्का की मदद से 61 बाल पर 66 रन बनाया। वहीं सलामी बल्लेबाज शिवम सिंह ने छह चौका और एक छक्का की मदद से 50 रन का योगदान दिया, जबकि प्राज्वल वर्मा ने 50 रन बनाये।

यूनिटी की टीम ने चार विकेट गवांकर 36वें ओवर में ही 260 रन बना लिये और छह विकेट से मैच को जीत लिया। सलामी बल्लेबाज शिवम सिंह यादव ने 38 गेंद पर 58 रन बनाये। वहीं युवराज प्रताप सिंह ने 45 रन बनाये और अंतिम समय तक मैदान में डटे रहे।

Show More
Back to top button