जय श्री राम की गूंज के साथ बड़े मंगल पर दर्जनों जगहों पर भंडारे का आयोजन

जय श्री राम की गूंज के साथ बड़े मंगल पर दर्जनों जगहों पर भंडारे का आयोजन

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में सुबह से बड़े मंगल की रौनक देखने को मिल रही है। सुबह से ही शहर के सभी इलाकों में भंडारों के लिए पंडाल लगने लगे। बड़े मंगल को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी आदेश जारी किए कि बड़े मंगल पर व्यवस्था में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। पानी से लेकर सफाई तक का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। ऐसे में नगर निगम ने सफाई का विशेष इंतजाम किया। बताया जा रहा है कि शहर में दो हजार से ज्यादा जगहों पर भंडारा लगा। हजरतगंज, गोमती नगर, इंदिरा नगर, आशियाना, चारबाग, चौक, चौपटिया, आलमबाग, भूतनाथ समेत सभी बाजारों में बड़े मंगल की रौनक देखने को मिली। वहीं उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड, लखनऊ की ओर से संस्था के सम्पर्क कार्यालय, उदयाचल (क्वींस कालेज कैम्पस) बाला कदर रोड, लालबाग में जल प्याऊ शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में ओम प्रकाश मिश्र, उप-शिक्षा निदेशक षष्ठ मण्डल, लखनऊ एवं प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा0 आरपी मिश्र ने हनुमानजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर भोग लगाया।

कहीं हलवा, शरबत आदि का लगा भोग

लखनऊ में बड़ा मंगल करीब दो सौ साल से मनाया जा रहा है। नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक शहर में करीब छोटे-बड़े मिलाकर दो हजार से ज्यादा भंडारे लगे। इस दौरान भंडारों में पूड़ी-सब्जी से लेकर हलवा, शरबत, कढ़ी- चावल, छोला-चावल और बूंदी की मिठाई का प्रसाद दिया गया। यह आम धारणा है कि बड़े मंगल के दिन लोग दफ्तर में लंच लेकर नहीं जाते है। इस दिन लखनऊ में कोई भी भूखा नहीं सोता है। बड़ा मंगल लखनऊ में गंगा- जमुनी तहजीब का हिस्सा भी माना जाता है।बड़े मंगल पर भंडारा लगाने वालों ने कहा, उनकी प्रार्थना है कि समाज और प्रदेश का विकास हो। समाज में सभी लोग खुश रहे। अच्छे से रहे। भंडारे का आयोजन करने वालों ने बताया कि दो साल बाद ऐसा दिन लखनऊ वालों को मिला है। हम यही कामना करते हैं कि कोविड या इस तरह की कोई भी बीमारी दोबारा न आए।

E-Magazine