ज्याओ लेजी ने टोंगा के राजा तुपोउ VI से मुलाकात की


बीजिंग, 26 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी समिति के अध्यक्ष ज्याओ लेजी ने चीन की राजधानी पेइचिंग में टोंगा के राजा तुपोउ VI (अहोइतु उनुअकी ओटोंगा तुकुअहो) से मुलाकात की।

ज्याओ लेजी ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और महामहिम राजा के रणनीतिक मार्गदर्शन में, चीन और टोंगा के बीच आपसी सम्मान और समान विकास पर आधारित व्यापक रणनीतिक साझेदारी निरंतर गहरी और अधिक व्यावहारिक होती जा रही है। कल, राष्ट्रपति शी ने आपसे मुलाकात की और चीन-टोंगा संबंधों के विकास के लिए एक नया खाका प्रस्तुत किया। चीन टोंगा के साथ मिलकर दोनों राष्ट्राध्यक्षों द्वारा संपन्न महत्वपूर्ण सहमति को लागू करने, एक-दूसरे के मूल हितों से जुड़े मुद्दों पर एक-दूसरे का दृढ़ता से समर्थन करने, उच्च गुणवत्ता वाले पारस्परिक रूप से लाभप्रद सहयोग को बढ़ावा देने, लोगों के बीच आदान-प्रदान को गहरा करने और चीन-टोंगा संबंधों के निरंतर, स्वस्थ और स्थिर विकास को बढ़ावा देने को तैयार है। चीन की राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा टोंगा की संसद के साथ दोनों देशों के बीच सभी स्तरों और विभिन्न क्षेत्रों में आदान-प्रदान और व्यावहारिक सहयोग के लिए कानूनी गारंटी प्रदान करना चाहती है।

राजा तुपोउ VI ने कहा कि टोंगा और चीन के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध घनिष्ठ और मजबूत हैं, टोंगा दृढ़ता से एक-चीन नीति का पालन करता है और विभिन्न क्षेत्रों में चीन के साथ व्यावहारिक सहयोग को गहरा करने, विधायी निकायों के बीच आदान-प्रदान को मजबूत करने और टोंगा और चीन के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी का लगातार विस्तार करने को तैयार है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button