बिहार: डीएलएड संयुक्‍त प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित, 79.01 प्रतिशत अभ्‍यर्थी पास


पटना, 26 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने बुधवार को डीएलएड संयुक्‍त प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए।

बोर्ड चेयरमैन आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी करते हुए कहा कि इस साल बड़ी संख्या में अभ्‍यर्थी पास हुए हैं।

एग्जाम में शामिल हुए 3,23,313 अभ्‍यर्थियों में से 2,55,468 पास हुए हैं, जिससे कुल उत्तीर्णता प्रतिशत 79.01 प्रतिशत रहा।

उन्‍होंने सभी सफल अभ्‍यर्थियों को बधाई दी और उनसे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का आग्रह किया।

परिणाम की घोषणा के साथ ही सफल उम्‍मीदवार बिहार भर के 306 डीएलएड प्रशिक्षण संस्‍थानों में प्रवेश ले सकते हैं, जिसमें 60 सरकारी और 246 निजी संस्‍थान शामिल हैं।

आनंद किशोर ने कहा कि दो साल के डीएलएड की मांग को पूरा किया जा रहा है। प्राइमरी टीचिंग पोस्ट के लिए जरूरी प्रोग्राम हर साल बढ़ रहा है, जिससे यह राज्य के युवाओं के लिए एक जरूरी करियर का रास्ता बन गया है।

बोर्ड ने ऑनलाइन विकल्‍प भरने की पूरी व्‍यवस्‍था की है। अभ्‍यर्थी सुविधा और घर के पास होने जैसी मुख्य बातों के साथ इंस्टीट्यूशन चुन और उन्हें प्राथमिकता दे सकेंगे।

बोर्ड के अध्‍यक्ष ने कहा कि चयन प्रक्रिया में अभ्‍यर्थी की सुविधा को सर्वोच्‍च प्राथमिकता दी जाएगी।

उन्‍होंने कहा कि विशेष रूप से ग्रामीण इलाकों के छात्रों के लिए डिजिटल प्रवेश प्रक्रिया पारदर्शिता और सुगमता सुनिश्चित करेगी।

बोर्ड ने प्रवेश प्रक्रिया के लिए समय सीमा भी जारी कर दी है।

अभ्‍यर्थी 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक फॉर्म भर सकते हैं और जरूरी दस्‍तावेज अपलोड कर सकते हैं। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।

डीएलएड परिणामों के साथ, बीएसईबी ने अन्‍य प्रमुख परीक्षाओं के लिए भी समयसीमा की घोषणा की है, जिसमें योग्‍यता परीक्षा-IV का परिणाम शामिल है, जिसे दिसंबर के पहले हफ्ते में घोषित किया जाएगा। वहीं, एसटीईटी का रिजल्ट दिसंबर के दूसरे हफ्ते में जारी किया जाएगा।

एसटीईटी के बारे में चेयरमैन ने बताया कि परीक्षा 15 नवंबर तक चली थी और प्रोविजनल आंसर-की पहले ही जारी हो चुकी है। अभ्‍यर्थी 29 नवंबर तक आंसर-की पर आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं।

–आईएएनएस

एएसएच/एबीएम


Show More
Back to top button