मुबंई आतंकी हमले की बरसी पर कृपाशंकर बोले, संविधान की वजह से पाकिस्तान हुआ बेनकाब

जौनपुर, 26 नवंबर (आईएएनएस)। स्वतंत्र भारत के इतिहास में 26 नवंबर का दिन एक काले अध्याय के रूप में दर्ज हुआ। इस दिन मुंबई में आतंकवादियों ने हमला किया था। 26/11 मुबंई आतंकी हमले की 17वीं बरसी पर भारतीय जनता पार्टी के नेता कृपाशंकर सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। उन्होंने कहा कि संविधान नहीं होता तो पाकिस्तान बेनकाब नहीं होता।
भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि मजबूत कानूनों और संवैधानिक ढांचे के जरिए मुंबई में संविधान को खत्म करने के पाकिस्तान के नापाक इरादों को नाकाम कर दिया गया। अगर हमारा संविधान नहीं होता तो पाकिस्तान बेनकाब नहीं होता और न ही मुंबई हमलों के गुनहगारों को खत्म करके कानून के तहत सजा मिलती। मैं मुंबई हमलों में शहीद हुए पुलिसवालों के परिवारों और जान गंवाने वाले बेगुनाह नागरिकों को श्रद्धांजलि देता हूं। मैं सभी बहादुर पुलिस शहीदों को सलाम करता हूं।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के एसआईआर और बीएलओ की मौत पर बयान को लेकर भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह ने कहा कि वह एक राज्य की मुख्यमंत्री और सीनियर नेता हैं। यह हैरानी की बात है कि ऐसे पदों पर बैठे लोग ऐसे बयान देते हैं, खासकर संविधान दिवस पर।
देश संविधान के हिसाब से चलेगा, किसी की राय के हिसाब से नहीं। जो लोग संविधान के दायरे को नहीं मानते, उन्हें भारतीय कहलाने का कोई मतलब नहीं है। जैसे बिहार की जनता ने अपना फैसला सुनाया है, वैसे ही पश्चिम बंगाल की जनता भी अपना फैसला सुनाएगी।
बीएलओ की मौत पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के बयान पर भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह ने कहा कि देश पहले से जानता है कि लोकतंत्र की हत्या कौन कर रहा है और कैसे की जा रही है। मौत को किसी और एंगल से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। हालांकि बीएलओ की आत्महत्या की पूरी जांच होनी चाहिए और परिवार को न्याय मिलना चाहिए।
–आईएएनएस
एएसएच/वीसी