जयपुर शहीद स्मारक से रवाना हुई यमुना प्रवाह पदयात्रा, सीएम भजन लाल ने दिखाई हरी झंडी

जयपुर, 26 नवंबर (आईएएनएस)। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बुधवार को जयपुर में सरदार 150 यूनिटी मार्च पदयात्रा कार्यक्रम के तहत यमुना प्रवाह पदयात्रा का शुभारंभ किया। यह पद पदयात्रा अमर जवान ज्योति शहीद स्मारक, जयपुर से शुरू हुई।
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा, “सरदार पटेल ने देश को एकता के सूत्र में बांधने का काम किया है। हम आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मना रहे है। सरदार पटेल ने अपनी दूरगमीय सोच से भारत को एक करने का काम किया है इसे हमेशा याद रखा जाएगा। इस तरह का पुरुष कोई नहीं था।”
उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों का समर्थन भारत के लिए था और सरदार पटेल ने उन्हें देश में मिलाने के लिए पूरी मेहनत की। उन्होंने हैदराबाद में ऑपरेशन पोलो किया, निजाम की इच्छा के बावजूद हैदराबाद को भारत में मिला दिया, क्योंकि लोग ऐसा चाहते थे।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पहले कुछ लोगों ने इनको याद भी नहीं किया था, जबकि आजादी दिलाने में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इन महापुरुषों को कोई जानता भी नहीं था, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इन्हें अलग पहचान मिल रही है। इनके लिए कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
यूनिटी मार्च पद पदयात्रा कार्यक्रम के बारे में बताते हुए भजन लाल शर्मा ने कहा कि यात्रा जयपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर और सिरोही जिलों से गुजरते हुए गुजरात के करमसद पहुंचेगी। इस यात्रा में 8 प्रदेशों के यात्री शामिल होंगे। जयपुर से रवाना होने वाली इस यात्रा में राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के कुछ जिलों के यात्री भी भाग लेंगे। यात्रा में हर जिले से दो यात्रियों का चयन किया गया है और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को प्रमुखता दी गई है।
उन्होंने कहा कि इन यात्राओं में राजस्थानी संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी। यात्राओं का स्वागत हर जिले की पारंपरिक संस्कृति के साथ किया जा रहा है। अलवर में यात्रियों का स्वागत भृतहरि नाट्य के साथ, सवाई माधोपुर में कन्हैया दंगल का आयोजन, कोटा में रिवर फ्रंट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, चित्तौड़गढ़ में यात्रियों को सांवरिया सेठ के दर्शन करवाए जाएंगे, और उदयपुर में प्रताप गौरव केन्द्र में महाराणा प्रताप की डॉक्यूमेंट्री दिखाई जाएगी।
–आईएएनएस
एसएके/डीएससी