ममता बनर्जी रैली के नाम पर किसे धमका रही, सबको पता है: शमिक भट्टाचार्य


नई दिल्ली, 26 नवंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की एसआईआर रैली पर सियासत शुरू हो गई है। पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि सबको पता है ममता बनर्जी इस रैली के नाम पर किसको धमका रही हैं।

पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने पत्रकारों से कहा, “ममता बनर्जी किसे डराने की कोशिश कर रही हैं? यह पूरा देश जानता है। एसआईआर दूसरे चरण में देश के 12 राज्यों में शुरू हुआ है, तो सिर्फ बंगाल में ही इतना हंगामा क्यों हो रहा है? ममता बनर्जी का एजेंडा साफ है, वह रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को नहीं निकालना चाहतीं क्योंकि वे उनके वोट बैंक हैं।”

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी एसआईआर को रोककर पश्चिम बंगाल में फर्जी मतदाताओं को बढ़ाना चाहती है जिससे वह फिर से सत्ता में वापस आ सके और पश्चिम बंगाल को भारत से अलग किया जा सके। पश्चिम बंगाल में ये हिंसा और लूट को बढ़ा रही है। ये केवल सैवंधिक संस्था को चुनौती देकर डराने का प्रयास कर रही है, लेकिन इनको यह नहीं पता है कि इससे कुछ नहीं होने वाला है।

शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता ने ठान लिया है कि जिस तरह से बिहार की जनता ने जंगलराज वापस नहीं आने दिया है, वैसा ही पश्चिम बंगाल में महाजंगलराज खत्म होने वाला है। इस बार जनता ने मन बना लिया है और ममता सरकार को सत्ता से हटाकर ही मानने वाली है। जनता को सारी सच्चाई का पता चल गया है। इसीलिए जनता एनडीए का साथ दे रही है।

वहीं, भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि एसआईआर दूसरे चरण में देश के 12 राज्यों में शुरू हुआ है। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और उसकी पार्टी के लोग जानबूझकर शोर मचाने का काम कर रहे हैं। ये लोग तो अब बीएलओ को धमकाने में जुट गए हैं। यहां तक कि बीएलओ को घर में भी बंद कर लिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जब एसआईआर बिहार में हुआ था, तो वह बिना किसी परेशानी के पूरा हुआ था। चुनाव में वही लोग मतदान कर पाए थे जो इसके लिए पात्र थे, एसआईआर के जरिए अपात्र लोगों को बाहर कर दिया गया था। लेकिन पश्चिम बंगाल में जानकर सब किया जा रहा है।

–आईएएनएस

एसएके/डीएससी


Show More
Back to top button