गुरु तेग बहादुर जी के सम्मान में विशेष सिक्का और स्मारक डाक टिकट जारी कर गौरवान्वित हूं: पीएम मोदी


नई दिल्ली, 25 नवंबर (आईएएनएस)। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में नौवें सिख गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत की। पीएम मोदी ने आयोजन में आई संगत को नमन किया।

कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि कुरुक्षेत्र में श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस से जुड़े आयोजन में भारी संख्या में आई संगत को मेरा कोटि-कोटि नमन।

उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र की प्रदर्शनी में श्री गुरु तेग बहादुर जी के अदम्य साहस, त्याग और हमारी सांस्कृतिक विरासत का साक्षी बनने का सुअवसर मिला। साथ ही उनके सम्मान में विशेष सिक्का और स्मारक डाक टिकट जारी कर बहुत गौरवान्वित हूं। इस दौरान उनके साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मौजूद थे।

पीएम मोदी ने कहा कि कुरुक्षेत्र का ‘महाभारत अनुभव केंद्र’ अद्भुत होने के साथ-साथ हमारी सांस्कृतिक विरासत की सशक्त अभिव्यक्ति है। यहां हर किसी को महाभारत के प्रसंगों का जीवंत अनुभव होगा। उन्होंने आगे कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के दिव्य शंख पंचजन्य के सम्मान में कुरुक्षेत्र में बना पंचजन्य स्मारक न्याय और सत्य की विजय का प्रतीक है। यह आने वाली पीढ़ियों को सद्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा।

उन्होंने कहा कि आज हिंदुस्तान का जो सशक्त स्वरूप है, उसमें श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जैसे युगपुरुषों का त्याग और समर्पण भी समाहित है। मुझे संतोष है कि बीते 11 वर्षों में हमारी सरकार ने हमारे गुरुओं और सिख समुदाय से जुड़ी पावन परंपराओं को राष्ट्रीय उत्सव के रूप में स्थापित किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पवित्र ‘जोड़ा साहिब’ से जुड़े सभी तथ्यों को देखते हुए हमने यह सामूहिक निर्णय लिया कि इन्हें तख्त श्री पटना साहिब को समर्पित किया जाएगा। इससे यह पावन धरोहर आने वाली पीढ़ियों के लिए भी संरक्षित रहेगी। गुरु साहिब से प्रेरणा लेकर आज का भारत अदम्य साहस और पूरी शक्ति से आगे बढ़ रहा है। ऑपरेशन सिंदूर इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।

–आईएएनएस

डीकेपी/


Show More
Back to top button