दिल्‍ली से शामली सेक्‍शन को जल्‍द ही डबल किया जाएगा: अश्विनी वैष्णव


बागपत, 24 नवंबर (आईएएनएस)। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उत्तर प्रदेश के बड़ौत से नई ट्रेन सेवा का शुभारंभ किया। केंद्रीय राज्यमंत्री चौधरी जयंत सिंह मौजूद रहे। नई मेमू ट्रेनों के शुरू होने से बड़ौत, बागपत रोड, खेकड़ा, कांधला, शामली और आसपास के कस्बों व गांवों के यात्रियों को दिल्ली आने-जाने में बड़ी सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही क्षेत्र में कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन भी किया जाएगा। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली से शामली वाले सेक्‍शन को जल्‍द ही डबल किया जाएगा।

इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि दिल्ली-शामली-सहारनपुर रूट गन्ने का एक बड़ा हब है और किसानों और छात्रों की ज्‍यादा मांग के कारण, प्रधानमंत्री मोदी ने इसमें बड़े अपग्रेड किए हैं। इन अपग्रेड के पूरा होने के साथ, आज दो ट्रेन सर्विस शुरू की गई हैं, जो दिल्ली को शामली से जोड़ती हैं। इस रूट को डबल करने का काम होना है और जल्‍द ही दिल्‍ली से शामली वाले सेक्‍शन को डबल किया जाएगा। नए क्रॉसिंग रूट और लूप लाइन बनाई जाएगी, जिससे यह रूट एक तरह से मेन लाइन बन जाए।

वैष्णव ने कहा कि दिल्ली में रेलवे की क्षमता को दोगुना करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। इसी प्रयास के तहत कई स्‍टेशनों को विकसित करने का काम चल रहा है। इसमें दिल्‍ली-शाहदरा को टर्मिनल की तरह एक टर्मिनल के रूप में विकसित किया जाएगा। इससे आनंद विहार टर्मिनल की तरह दिल्‍ली-शाहदरा बड़ा टर्मिनल बनकर नई गाड़ियों को शुरू किया जा सके।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर एक पोस्‍ट में लिखा, ‘आज जयंत चौधरी के साथ बड़ौत में स्किल इंडिया सेंटर का उद्घाटन किया।’

उन्‍होंने पोस्‍ट में आगे लिखा कि यह नया केंद्र स्थानीय युवाओं और महिलाओं को आईटी-आईटीईएस और अन्य इमेजिंग क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण कौशल प्रदान करेगा, जिससे रोजगार, आत्मनिर्भरता और आर्थिक प्रगति को नई गति मिलेगी।

–आईएएनएस

एएसएच/डीएससी


Show More
Back to top button