अयोध्या में ध्वजारोहण कार्यक्रम पर कांग्रेस नेता उदित राज का तंज, 'पहले दो करोड़ नौकरी का वादा पूरा करें'


नई दिल्ली, 24 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को अयोध्या राम मंदिर में होने वाले विशेष ध्वजारोहण समारोह में शामिल होने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है, वहीं राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। इसी बीच कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि प्रधानमंत्री को पहले युवाओं को रोजगार देने के अपने वादे को पूरा करना चाहिए।

उदित राज ने आईएएनएस से कहा, “वह ध्वजारोहण के लिए जा रहे हैं, लेकिन क्या उन्हें पता है कि दो करोड़ रोजगार हर साल देने का वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ? मेरी सलाह है कि पहले दो करोड़ नौकरी देने पर ध्यान दें। यदि युवाओं का भला होगा तो हम भी समर्थन करेंगे, नहीं तो लोग अपनी श्रद्धा अपने घरों में पूजा कर या दिल में रखकर भी दिखा सकते हैं। राम सर्वव्यापी हैं, हर जगह हैं।”

बता दें, प्रधानमंत्री के आगमन से पहले अयोध्या में जोरदार तैयारी चल रही है। शहर भर में सफाई अभियान तेज कर दिया गया है। सड़कों की धुलाई, नए स्टॉप बोर्ड, और स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। कई बड़े चौराहों और मार्गों पर पीएम मोदी के पोस्टर लगाए गए हैं।

प्रधानमंत्री की यात्रा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है। पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई गई है और सभी कैमरे पूरी तरह सक्रिय कर दिए गए हैं। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त कैमरे लगाए गए हैं ताकि किसी भी तरह की अनधिकृत एंट्री रोकी जा सके।

एलआईयू (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट) लगातार निगरानी कर रही है और पुलिस टीमें नियमित गश्त कर रही हैं। कार्यक्रम स्थल के आसपास सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है।

मंदिर के अधिकारियों ने बताया कि इस साल का उत्सव खासतौर पर बड़ा होगा। मुख्य मंदिर के साथ-साथ भगवान महादेव, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, सूर्यदेव, मां भगवती, मां अन्नपूर्णा और शेषावतार को समर्पित सहायक मंदिरों को भी बड़े पैमाने पर सजाया जा रहा है।

–आईएएनएस

वीकेयू/एबीएम


Show More
Back to top button