'यूनिटी मार्च': दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने 'स्वदेशी' और 'ड्रग-फ्री इंडिया' का किया वादा

नई दिल्ली, 22 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को ‘यूनिटी मार्च’ में हिस्सा लिया। यह मार्च देश की एकता और अखंडता का संदेश था। यह मार्च सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर आयोजित किया गया था। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘यूनिटी मार्च’ उस अनोखी भावना का प्रतीक है, जिसके जरिए सरदार वल्लभभाई पटेल की दूर की सोच वाली लीडरशिप में भारत के बिखरे हुए इलाकों को एक साथ लाकर एक देश बनाया गया।
उन्होंने कहा कि यह विरासत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी।
कार्यक्रम की शुरुआत शपथ ग्रहण समारोह से हुई, जिसमें मुख्यमंत्री की अगुवाई में सभी लोगों ने ‘स्वदेशी के लिए वादा’ और ‘ड्रग-फ्री इंडिया’ के लिए वादे किए।
‘स्वदेशी के लिए वादा’ के तहत भारत में बने उत्पाद के इस्तेमाल को बढ़ावा देना और ‘ड्रग-फ्री इंडिया’ के तहत एक स्वस्थ और मजबूत देश बनाने का वादा किया है।
मुख्यमंत्री ने इकट्ठा हुए लोगों से मिलकर यह तय करने की अपील की कि सरदार पटेल के रास्ते पर चलते हुए वे एकता, अखंडता और मेलजोल की भावना के साथ भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि देश की एकता की भावना हर नागरिक के दिल में सबसे ऊपर रहनी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देशभक्ति सिर्फ अपनी जान देकर साबित नहीं होती, बल्कि हर दिन देश की सेवा में जीने से साबित होती है। उन्होंने युवाओं और नागरिकों से देश बनाने की प्रक्रिया में सक्रिय रूप से योगदान देने की अपील की।
इस आयोजन की खास बात ‘मार्च फॉर यूनिटी’ थी। इसमें मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अगुवाई में सैकड़ों लोगों ने पीतमपुरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से हिस्सा लिया। यह मार्च सरदार पटेल के दूर के कॉन्सेप्ट ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की एक जीवंत और प्रेरणा देने वाली झलक थी।
पीतमपुरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुआ यह बड़ा मार्च बहुत जोश और देशभक्ति के माहौल में खत्म हुआ।
देश के गर्व से भरे इस इवेंट में सांसद प्रवीण खंडेलवाल और विधायक तिलक राम गुप्ता समेत कई लोग शामिल हुए। वहां मौजूद सभी लोगों ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी और उनके आदर्शों पर चलने का अपना इरादा दोहराया।
बच्चों ने देशभक्ति और देश की एकता के थीम को खूबसूरती से दिखाते हुए संगीत और डांस की शानदार कल्चरल परफॉर्मेंस दीं।
–आईएएनएस
एएसएच/डीकेपी