पशु विज्ञान संकाय बरकछा के छात्रों ने जम्मू कश्मीर में लहराया परचम

पशु विज्ञान संकाय बरकछा के छात्रों ने जम्मू कश्मीर में लहराया परचम

मीरजापुर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय बरकछा के राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में स्थित पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान संकाय के छात्रों ने एक बार फिर देश में अपना परचम लहराया है। जम्मू कश्मीर के सुहामा श्रीनगर स्थित पशु विज्ञान संस्थान में आयोजित शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 31वें एसएपीआई राष्ट्रीय वार्षिक सम्मेलन व संगोष्ठी में भारत के पशु फिजियोलाजिस्ट (एसएपीआई) क्विज प्रतियोगिता का राष्ट्रीय खिताब अपने नाम किया है। चतुर्थ प्रोफेशनल वर्ष के बीवीएससी व एएच के छात्र रोहित सिंह व सार्थक पंडित ने अपनी प्रतिभा काे साबित किया है। यह प्रतियोगिता पशु चिकित्सा फिजियोलाजी विभाग, एफवीएससी एंड एएच, सुहामा की ओर से शुक्रवार को आयोजित की गई थी। छात्रों का नेतृत्व डा. मनीष कुमार व डा. मुकेश भारती ने किया।

सोसाइटी ऑफ एनिमल फिजियोलॉजिस्ट ऑफ इंडिया के तत्वाधान में उत्तर भारत क्षेत्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता अयोजित हुई थी। जिसमें उत्तर शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रदौगिकी विश्वविद्यालय, श्रीनगर, कश्मीर, शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रदौगिकी विश्वविद्यालय जम्मू संभाग, आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय, अयोध्या, पंडित गोविंद बल्लभ पंत कृषि प्रदौगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर, उत्तरखंड, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि प्रदौगिकी विश्वविद्यालय, मेरठ, उत्तर प्रदेश, ख़ालसा पशु चिकित्सा महाविद्यालय, अमृतसर, पंजाब खालसा के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया था। इस प्रतियोगिता में भी इन्ही छात्रों ने बाजी मारी थी। जबकि इस प्रतियोगिता में समस्त भारतवर्ष के पशु चिकित्सा संस्थानों ने हिस्सा लिया था। जिसमें विजय श्री अपने नाम करने पर संकाय और परिसर में हर्ष का माहौल है।

E-Magazine