गोधरा: घर में आग लगने से चार लोगों की मौत, दम घुटने से मौत होने की संभावना


गोधरा, 21 नवंबर (आईएएनएस)। गुजरात के पंचमहल जिले के गोधरा शहर में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां एक घर में आग लगने से परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। यह हादसा बमरौली रोड स्थित वृंदावन-2 सोसाइटी में घटित हुआ।

स्थानीय निवासियों ने घर से उठते घने धुएं और जलने की गंध महसूस की तो तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। हालांकि, जब तक आग बुझाई गई और दमकल की टीम घर के अंदर पहुंची, तब तक चारों लोग मृत पाए गए।

प्राथमिक जांच में सामने आया कि घर में आग लगने के दौरान ज्यादा धुआं भर जाने से दम घुटना मौत का कारण बन सकता है। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारण की पुष्टि होगी, लेकिन प्रथम दृष्टया दम घुटने की ओर संकेत करते हैं।

घर में आग लगने का वास्तविक कारण अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस घटनास्थल की जांच कर रही है।

–आईएएनएस

पीएसके


Show More
Back to top button