त्रिपुरा: अनधिकृत क्रॉसिंग पर मिनी ट्रक और ट्रेन की टक्कर, तीन की मौत

अगरतला, 20 नवंबर (आईएएनएस)। त्रिपुरा में गुरुवार को एक एक्सप्रेस ट्रेन से मिनी ट्रक के टकराने से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में मिनी ट्रक ड्राइवर भी शामिल है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) के चीफ पब्लिक रिलेशन्स ऑफिसर (सीपीआरओ) कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि गुरुवार दोपहर डाउन अगरतला-सिलचर एक्सप्रेस ट्रेन धलाई जिले के पहाड़ी अंबासा-मनु सेक्शन से गुजर रही थी, तभी सामान से लदा एक मिनी ट्रक अचानक ट्रैक पर आ गया। ट्रक के अचानक आने से ट्रेन के इंजन से टक्कर हो गई, जिससे ट्रक ड्राइवर और उसमें सवार दो अन्य लोगों की मौत हो गई। बाद में गाड़ी को ट्रैक से हटा दिया गया और ट्रेन फिर से चल पड़ी।
सीपीआरओ ने आगे बताया कि यह घटना अनधिकृत क्रॉसिंग पर हुई। रेलवे अधिकारियों ने रेल और सड़क दोनों इस्तेमाल करने वालों की सुरक्षा पक्का करने के लिए बार-बार क्रॉसिंग बंद करने की कोशिश की, लेकिन लोगों के विरोध के कारण वे ऐसा नहीं कर पाए।
इससे पहले, 5 अक्टूबर को अगरतला से रेलवे अधिकारी बिना इजाजत वाली क्रॉसिंग बंद करने के लिए मौके पर गए, लेकिन आगे नहीं बढ़ सके।
एनएफआर ने एक बार फिर लोगों से अपनी सुरक्षा के लिए रेलवे ट्रैक से दूर रहने की अपील की। साथ ही, जोर दिया कि गैर-कानूनी तरीके से ट्रैक पार करना खतरनाक है और इससे जान जा सकती है। उन्होंने कहा कि यह इंडियन रेलवे एक्ट के तहत एक सजा वाला जुर्म भी है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान प्रमेश देबबर्मा (23), बुपेंद्र देबबर्मा (55) और बीना देबबर्मा (27) के रुप में हुई। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। फायर और इमरजेंसी सर्विस के लोगों ने लाशें निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दीं।
हाल ही में 5 अक्टूबर को एक और बड़ा हादसा बाल-बाल टल गया, जब धलाई जिले में उसी अंबासा-मनु सेक्शन के पास धर्मनगर-अगरतला डीईएमयू पैसेंजर ट्रेन ईंट के चिप्स से भरे एक मिनी ट्रक से टकरा गई। पुलिस के मुताबिक, ट्रक एक गैर-कानूनी क्रॉसिंग पॉइंट से रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहा था, जिसका इस्तेमाल अक्सर लोकल लोग करते हैं, तभी उसका एक अगला पहिया फंस गया।
जैसे ही ट्रेन पास आई, पायलट ने बार-बार हॉर्न बजाया, जिससे आस-पास के लोगों को पता चल गया। ड्राइवर और आस-पास खड़े लोगों ने ट्रक को हटाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वे समय पर उसे हटा नहीं पाए। कुछ देर बाद ट्रेन ने गाड़ी को टक्कर मारी और उसे थोड़ी दूर तक घसीटते हुए रुक गई। टक्कर से ट्रक पटरी से उतर गया, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ और ट्रेन को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
–आईएएनएस
पीएसके