सरदार पटेल की 185वीं जयंती पर एके. शर्मा ने पदयात्रा का नेतृत्व किया, कांग्रेस-सपा पर बोला हमला

जौनपुर, 19 नवंबर (आईएएनएस)। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 185वीं जयंती पर उत्तर प्रदेश के जौनपुर पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री एके. शर्मा पदयात्रा में शामिल हुए। एके. शर्मा ने इस पदयात्रा का नेतृत्व किया और बताया कि हजारों लोग इसमें शामिल हुए और करीब 4 किलोमीटर तक यह यात्रा निकाली गई।
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री एके. शर्मा ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि इस यात्रा में शामिल सभी लोगों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के कार्यों की सराहना की। मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि ऐसे महामानव को हम लोगों के बीच एक तरह से पुनर्जीवित करने का काम कर रहे हैं। सरदार पटेल ने देश के स्वतंत्रता संग्राम, स्वाधीन भारत और अखंड भारत के निर्माण में जो काम किया, वह अविस्मरणीय है।
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हमने याद किया कि जिन सपनों और भावनाओं को लेकर स्वतंत्रता सेनानियों ने आहुति दी, बलिदान दिया, उसका एक ही मकसद था कि हमारी आने वाली पीढ़ियां अच्छे से रहें, सुखी और समृद्ध रहें। इसे स्थापित करने का काम अब वर्तमान पीढ़ी का है। हमें अपने कर्तव्यों से नहीं भटकना चाहिए। अपने क्षेत्रों के विकास के लिए हमें हमेशा तत्पर रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने विकसित भारत का संकल्प लिया और हमें सपना दिखाया है, उसे हम साकार कर सकते हैं। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जितने चुनाव वे हारे हैं, हारने की स्थिति में वे चुनाव आयोग, ईवीएम, चुनाव अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हैं। यही हथकंडे वे अपनाते हैं। इसके लिए वे अपने दाग को धोने का काम करते हैं।
वोट चोरी के आरोपों पर ए.के. शर्मा ने कहा कि अगर वोट चोरी सच में की गई होती तो उनकी सरकारें कैसे बनतीं? अगर ईवीएम खराब होती तो कर्नाटक में उनकी सरकार कैसे बनती? तमाम ऐसे उदाहरण हैं, जहां इन्हीं ईवीएम से उन्हें फायदा हुआ, तब उन्होंने कुछ नहीं कहा। जहां वे हार जाते हैं, वहां ईवीएम और चुनाव अधिकारियों पर सवाल उठाने लगते हैं।
–आईएएनएस
एएमटी/एबीएम