दिल्ली: एमसीडी की स्थायी समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित

नई दिल्ली, 19 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक संपन्न हुई। नागरिक सुविधाओं, स्वच्छता, पार्कों की व्यवस्था, कर्मचारियों की कमी, आवारा पशुओं और वायु प्रदूषण जैसे गंभीर मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। पार्षदों द्वारा दिए गए सुझावों पर समिति ने गहन विचार-विमर्श किया और अधिकारियों को ठोस, समयबद्ध और परिणाम-आधारित कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए।
बैठक में वायु और धूल प्रदूषण को नियंत्रित करने पर विशेष और गंभीर चर्चा की गई। अध्यक्ष ने सभी जोनल डीसी और अधिकारियों को निर्देश दिए कि मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीनें नियमित शिफ्ट में चलनी चाहिए। प्रत्येक मशीन की दैनिक रनिंग रिपोर्ट, फोटो-लॉग और किलोमीटर रिपोर्ट प्रतिदिन स्थायी समिति कार्यालय में भेजी जाएगी, ताकि कार्य की वास्तविक निगरानी हो सके। किसी भी मशीन के खराब होने की स्थिति में उसकी मरम्मत 72 घंटों के भीतर पूरी करना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही, सड़कों पर जमा ढीली मिट्टी, निर्माण मलबा या कंस्ट्रक्शन डेब्रिस को 24 घंटे के भीतर हटाना प्रत्येक जोन की प्राथमिक जिम्मेदारी निर्धारित की गई है।
बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि किसी भी वार्ड में कूड़ा, पत्ते या बायोमास जलाने की घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए रात और सुबह की विशेष पेट्रोलिंग टीमों को सक्रिय रूप से तैनात किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार के उल्लंघन पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। इसके अतिरिक्त, धूल प्रदूषण कम करने के लिए खराब सड़कों की मरम्मत और पैचवर्क कार्य को तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए।
सत्या शर्मा ने स्पष्ट किया कि दिल्ली नगर निगम प्रदूषण रोकथाम के लिए हर संभव कदम उठा रहा है। इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में अधिक मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीनें और पानी के टैंकर तैनात किए गए हैं। प्रमुख सड़कों पर नियमित वॉटर स्प्रिंकलिंग की जा रही है, जिससे धूल कण उड़ने की समस्या पर काफी हद तक नियंत्रण पाया गया है। उन्होंने सड़क सुधार कार्यों की प्रगति पर चर्चा करते हुए बताया कि सड़कों के किनारे बने गड्ढों को तेजी से भरा जा रहा है और अब तक 3000 से अधिक गड्ढों को भर दिया गया है, जिससे सड़क सुरक्षा बेहतर हुई है और धूल का स्तर भी कम हुआ है।
बैठक में प्रदूषण नियंत्रण के प्रयासों को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया, जिसके तहत 14 नई मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीनें खरीदने का प्रस्ताव पारित किया गया। ये आधुनिक मशीनें सड़कों की गहराई से सफाई करने में सक्षम होंगी, धूल को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी और प्रदूषण स्तर को कम करने में अत्यंत सहायक सिद्ध होंगी। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि बाजारों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान तुरंत शुरू किए जाएं और सार्वजनिक स्थलों पर जमा मलबा हटाने के लिए सभी जोन विशेष कार्रवाई चलाएं।
सभी जोनल डीसी को साप्ताहिक समीक्षा रिपोर्ट स्थायी समिति को अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए हैं, ताकि कार्य की प्रगति का नियमित मूल्यांकन किया जा सके। बैठक सकारात्मक और समाधान-उन्मुख रही, जिसमें पार्षदों द्वारा कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए और जनहित से जुड़े अनेक प्रस्तावों को समिति ने सहमति से मंजूरी दी। अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली नगर निगम नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने और दिल्ली की वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता से काम करता रहेगा।
–आईएएनएस
एएसएच/डीकेपी