चीन ने कई क्षेत्रों में क्रमशः प्रगति हासिल की


बीजिंग, 17 नवंबर (आईएएनएस)। चीन ने पिछले हफ्ते इंजीनियरिंग, विज्ञान व प्रौद्योगिकी और एयरोस्पेस आदि क्षेत्रों में क्रमशः प्रगति हासिल की।

चीनी अनुसंधान दल ने हाल में छांग’अ-6 उपग्रह द्वारा चंद्रमा के सुदूर भाग पर स्थित दक्षिणी ध्रुव-ऐटकेन बेसिन से एकत्रित चंद्र नमूनों का विश्लेषण किया। शोधकर्ताओं ने पहली बार बड़े पैमाने पर प्रभाव घटना से उत्पन्न माइक्रोन आकार के हेमेटाइट और मैग्नेटाइट क्रिस्टल की खोज की।

वहीं, शनचो-20 समानव अंतरिक्ष यान के अंतरिक्ष यात्री 14 नवंबर को सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर वापस लौटे। योजनानुसार उचित समय में शनचो-22 समानव अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण किया जाएगा। अब प्रक्षेपण मिशन शुरू हो चुका है। अंतरिक्ष यान अंतरिक्ष यात्रियों के लिए भोजन व अंतरिक्ष स्टेशन के लिए सुविधाओं और उपकरणों सहित सामान से भरा होगा।

उधर, चीन की एयरो इंजन कॉरपोरेशन द्वारा स्वतंत्र रूप से विकसित 3डी-मुद्रित न्यूनतम टर्बोजेट इंजन ने 13 नवंबर को अपना पहला उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। इससे जाहिर है कि 3डी-मुद्रित इंजन ने इंजीनियरिंग अनुप्रयोगों में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

डीकेपी/


Show More
Back to top button